अपडेटेड 7 May 2025 at 23:53 IST

KKR vs CSK: डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे ने मिलकर मचाई तबाही, कोलकाता को उसी के घर में 2 विकेट से हराया

KKR vs CSK: आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलाकाता नाइट राइडर्स को उनके होम ग्राउंड में 2 विकेट से हराया।

Follow :  
×

Share


CSK beat KKR | Image: Instagram

KKR vs CSK: आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला कोलाकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बुधवार, 7 मई को ईडन गार्डन्स में खेला गया। जहां डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे ने ऐसी तबाही मचाई कि कोलकाता को उन्हीं के होम ग्राउंड पर 2 विकेट से हरा दिया। 

इस जीत से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तो कुछ नहीं बदलने वाला है क्योंकि सीएसके पहले ही प्लेऑफ री रेस से बाहर हो चुकी है पर कोलकाता नाइट राइडर्स को ये हार काफी महंगी साबित हो सकती है। इस हारके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्लेऑफ का सफर थोड़ा और मुश्किल हो जाएगा। पॉइंट टेबल पर कोलकाता नाइट राइडर्स 11 अंको के साथ 6वें स्थान पर है।

अजिंक्य रहाणे अर्द्धशतक से चूके

बात करें मुकाबले की तो कोलकाता नाइट राइजर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।  केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बनाए। उन्होंने 48 रनों की पारी खेली लेकिन वे अर्द्धशतक से चूक गए।  

नूर अहमद ने चटकाए 4 विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से गुरबाज 11, सुनील नरेन 26, अजिंक्य रहाणे 48, अंगगकृष रघवंशी 1, आंद्रे रसेल 38, रिंकू सिंह 9 रन बनाकर आउट हुए। मनीष पांडे और रमनदीप सिंह 36 और 4 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर 4 विकेट लिए। सीएसके की ओर से अंशुल कंबोज और जडेजा ने 1-1 विकेट चटकाए।

डेवाल्ड ब्रेविस ने जड़ा अर्द्धशतक

180 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सीएसके टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। बिना खाता खोले टीम के युवा खिलाड़ी आयुष म्हाब्रे आउट हो गए। चेन्नई की ओर से इस मैच में शिवम दुबे और बेबी एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस ने कमाल की पारी खेली और चेन्नई को जीत की चौखट तक पहुंचा दिया। डेवाल्ड ब्रेविस 25 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए। 

चेन्नई की पारी का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आयुष म्हाब्रे 0, ड्वेन कॉन्वे 0, उर्विल पटेल 31, आर अश्विन 8, जडेजा 19, डेवाल्ड ब्रेविस 52, शिवम दुबे 45, नूर अहमद 2 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 17 रन बनाकर नाबाद रहे और अंशुल कंबोज ने विजयी चौका लगाते हुए केकेआर को 2 विकेट से हराया।

ये भी पढ़ें- 6,4,4,6,6,4... बेबी AB ने ईडन गार्डन्स में जड़ी तूफानी फिफ्टी, डेवाल्ड ब्रेविस ने वैभव अरोड़ा के एक ओवर में कूट डाले 30 रन


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 23:32 IST