अपडेटेड 7 May 2025 at 22:50 IST
6,4,4,6,6,4... बेबी AB ने ईडन गार्डन्स में जड़ी तूफानी फिफ्टी, डेवाल्ड ब्रेविस ने वैभव अरोड़ा के एक ओवर में कूट डाले 30 रन
CSK vs KKR: आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बेबी एबी ने 23 गेंदों पर शानदार अर्द्धशतक जड़ डाला।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2025, KKR vs CSK: आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला बुधवार, 7 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने इस मैच में दमदार पारी खेली। बेबी एबी के नाम से जाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में तूफानी पारी खेलकर दिखा दिया कि आखिर उन्हें क्यों जूनियर डिविलियर्स कहा जाता है। ब्रेविस ने वैभव अरोड़ा के एक ओवर में 30 रन जड़ डाले।
केकेआर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। 180 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सीएसके टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 0 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। मुकाबला शुरु होने के साथ ही फैंस ने इसे केकेआर के पक्ष में मान लिया लेकिन उसी समय चेन्नई ने अपने तुरुप के इक्के का इस्तेमाल किया।
बेबी एबी ने एक ओवर में जड़े 30 रन
केकेआर की ओर से घातक गेंदबाज वैभव अरोड़ा पारी का 11वां ओवर डालने आए और इस ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस ने उनकी जमकर कुटाी करने की प्लान कर रखा था। ओवर की पहली ही गेंद पर ब्रेविस ने छक्का लगा दिया। दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार चौके। इसके बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर बेबी एबी ने लगातार छक्के लगाए। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाकर एक ओवर में 30 रन बनाने के साथ ही पीली जर्सी में यानी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपनी पहली फिफ्टी लगा दी।
Advertisement
सीएसके के लिए पहली फिफ्टी डेवाल्ड ब्रेविस ने लगाई
आईपीएल के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत काफी खराब है। सीएसके 11 मैचों में से 9 मैच हारकर पहले ही सीजन से बाहर हो चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवाल्ड ब्रेविस को उनके बेस प्राइज से तीन गुना ज्यादा की बोली गाते हुए अपनी टीम में शामिल किया था। जिसका उन्होंने आज कर्ज अदा किया है। डेवाल्ड ब्रेविस 25 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 22:50 IST