अपडेटेड 26 March 2025 at 18:08 IST
ऐसे करते हैं गुरु का सम्मान... राहुल द्रविड़ को 'व्हीलचेयर' पर देखा तो घुटनों के बल बैठ गए रहाणे, दिल छू लेगा ये VIDEO
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले से पहले राजस्थान की टीम ने सोशल मीडिया पर अजिंक्य रहाणे और राहुल द्रविड़ का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया।
IPL 2025, KKR vs RR: आईपीएल 2025 का 6वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राडर्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीमें आईपीएल 2025 में अपना पहला-पहला मैच गंवा चुकी है। ऐसे में आज के मुकाबले में केकेआर और आर आर जीत हासिल करना चाहेंगी।
मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इस वीडियो में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) साथ में दिखते हैं। वीडियो में रहाणे ने दिखाया कि आखिर गुरु का सम्मान कैसे किया जाता है। रहाणे और द्रविड़ के बीच का ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राहुल द्रविड़-अजिंक्य रहाणे का वीडियो वायरल
वीडियो 2013 का दिखाई दे रहा है जिसमें अजिंक्य रहाणे राहुल द्रविड़ के शॉट की तारीफ करते दिख रहे हैं। उस वक्त रहाणे राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेला करते थे। अब वे कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान है और राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के हेड कोच हैं। आईपीएल शुरु होने से पहले ही राहुल द्रविड़ को पैर में चोट लग गई जिसके चलते उनके पैर में प्लास्टर चढ़ गया।
व्हीलचेयर पर दिखे द्रविड़ तो रहाणे ने क्या किया?
अब जब पैर में प्लास्टर है तो द्रविड़ बिना सहारे के चल-फिर नहीं पा रहे हैं। कभी वे बैसाखी के सहारे चलते दिखते हैं तो कभी व्हीलचेयर से घूमते नजर आते हैं। केकेआर और राजस्थान के मुकाबले से पहले इस वीडियो में रहाणे जैसे ही राहुल द्रविड़ को व्हीलचेयर पर देखते हैं, पहले तो वे दौड़कर उनके पास आते हैं हाथ मिलाते हैं। उसके बाद रहाणे और द्रविड़ के बीच कुछ बातचीत होती है।
रहाणे ने दिखाया गुरु के प्रति अनोखा सम्मान
रहाणे जब राहुल द्रविड़ से बात कर रहे होते हैं तो द्रविड़ व्हीलचेयर पर बैठे थे। रहाणे को ये बात अच्छी नहीं लगी कि उनके गुरु को बात करने के लिए गर्दन उठानी पड़ रही है इसीलिए उन्हें इज्जत देने के लिए रहाणे द्रविड़ के सामने घुटने के बल बैठ जाते हैं। रहाणे का ये आदरभाव देखकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 26 March 2025 at 18:08 IST