अपडेटेड 20 May 2025 at 20:49 IST

मां-बाप PoK में और बेटा ऑपरेशन सिंदूर के वक्त भारत में परेशान... कौन है IPL का वो खिलाड़ी? जिसका न अफगान से और न बांग्लादेश से नाता

केकेआर ऑलराउंडर ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि जिस वक्त भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आंतकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की यानी ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया उस वक्त उनके माता-पिता पीओके में ही मौजूद थे।

Follow :  
×

Share


kkr allrounder moeen ali parents was in pok during operation sindoor he reveal shocking truth | Image: ANI

IPL 2025, Operation Sindoor: कभी आपने सोचा है कि आप अपने काम पर निकले हो तभी आपको ये पता चले कि आपके माता-पिता खतरे में हैं और खतरा कोई मामूली खतरा नहीं ब्लकि जान का खतरा। ठीक कुछ ऐसा ही हुआ आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन अली के साथ।

मोईन अली ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि जिस वक्त भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आंतकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की यानी ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया उस वक्त उनके माता-पिता पीओके में ही मौजूद थे।

पीओके में थे मोईन अली के माता-पिता

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं। 'बर्ड बिफोर विकेट' पॉडकास्ट में मोईन अली ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि,

"जिस वक्त भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक करना शुरू किया था, उस वक्त मेरे माता-पिता वहां से 1 घंटे की दूरी पर थे। ये मेरे लिए टेंशन बढ़ा देने वाला समय था।। वे किसी तरह वहां से फ्लाइट पकड़कर बाहर निकल गए थे, मैं इस बात से राहत महसूस कर रहा था।"

क्या बोले मोईन अली?

मोईन अली पाकिस्तानी मूल के हैं लेकिन वे इंग्लैंड की ओर से क्रिकेट खेलते हैं। मोईन अली ने आईपीएल सस्पेंशन के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमें ऐसा लगा जैसे हम एक युद्ध जैसी स्थिति में फंस गए हैं। लेकिन हमने इस तरह की कोई आवाज नहीं सुनी (मिसाइल अटैक जैसी आवाज)। अचानक आप देश के बाहर जाने के लिए परेशान होने लगते हैं और ये सुनिश्चित करने की कोशिश करने लगते हैं कि आपका परिवार सुरक्षित हो। एक ओर आपका परिवार चिंतित होता है और आप चाहते हैं कि वो लोग बस ठीक हों।'

पहलगाम में आतंकी हमला

22 अप्रैल, 2025 को आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने आए पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर गोली मारना शुरु कर दिया। जिन पर्यटकों ने बताया कि वे मुसलमान हैं उनको छोड़ दिया और जिन लोगों को कलमा पढ़ना नहीं आता था आतंकियों नमे उन्हें गोली मार दी।

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से दिया मुंहतोड़ जवाब

आतंकवादियों की इस कायराना हरकत का जवाब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर जारी कर लिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आंतकी ठिकानों पर 7 मई को एयरस्ट्राइक कर तहस-नहस कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर में लगभग 100 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।  

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में धूम मचाने को तैयार बिहार के 3 लाल, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा


 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 17:06 IST