अपडेटेड 28 March 2025 at 22:26 IST

जोश-जोश में होश खो बैठे खलील अहमद, कोहली को बिना आउट किए मनाया जश्न, फिर धोनी ने किया कुछ ऐसा; VIDEO वायरल

ये घटना RCB की बैटिंग पारी के तीसरे ओवर में हुई। खलील अहमद की गेंद पर विराट कोहली लेग साइड की दिशा में शॉट खेलने गए, लेकिन बैट और बॉल का कोई संपर्क नहीं हुआ।

Follow :  
×

Share


बिना कोहली को आउट किए जश्न मनाने लगे खलील अहमद | Image: X

RCB vs CSK: आईपीएल 2025 के 8वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। CSK के तेज गेंदबाज खलील अहमद पहले ओवर से ही काफी जोश में दिखे। एक तरफ फिलिप साल्ट उनके खिलाफ तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन बाएं हाथ के पेसर ने RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को चकमा दिया और जोरदार जश्न मनाने लगे।

ये मजेदार घटना RCB की बैटिंग पारी के तीसरे ओवर में हुई। खलील अहमद की गेंद पर विराट कोहली लेग साइड की दिशा में शॉट खेलने गए, लेकिन बैट और बॉल का कोई संपर्क नहीं हुआ। गेंद सीधे विराट कोहली के पैड पर लगी और खलील अहमद बिना अपील किए ही विकेट का जश्न मनाने लगे।

जोश-जोश में खलील अहमद ने खोए होश

विराट कोहली के पैड पर गेंद लगने के बाद खलील अहमद जश्न में डूब गए। उन्होंने तो अंपायर की तरफ देखा भी नहीं और मान लिया कि ये तो आउट ही है। हालांकि, ऑन फील्ड अंपायर ने विराट कोहली को आउट नहीं दिया। फिर क्या था, खलील अहमद जोश-जोश में होश गंवा बैठे। उन्होंने विकेट कीपर एमएस धोनी को DRS लेने के लिए मजबूर किया। बता दें कि रिव्यू आमतौर पर टीम के कप्तान लेते हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ये काम माही पर छोड़ देते हैं। ज्यादातर मौके पर धोनी का फैसला सही भी साबित होता है और इसीलिए फैंस DRS को 'धोनी रिव्यू सिस्टम' भी कहते हैं।

धोनी ने DRS लेने में की गलती

हालांकि, RCB के खिलाफ मैच में एमएस धोनी भी DRS लेने में गलती कर बैठे। ऐसा लगा कि वो खलील अहमद की जिद्द में फंस गए और बिना ज्यादा सोचे ऋतुराज गायकवाड़ को रिव्यू लेने को कह दिया। लेकिन जब फैसला थर्ड अंपायर के पास गया तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर टप्पा खाई थी। जैसे ही कैमरे का फोकस एमएस धोनी पर गया वो थोड़े मुस्कुराते दिखे। ऐसा लगा मानो माही खलील अहमद के जश्न मनाने के स्टाइल से चकमा खा गए और इसीलिए DRS लेने को मान गए।

 

रजत पाटीदार ने खेली कप्तानी पारी

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार पारी खेली। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने स्पिनरों को आड़े हाथों लिया और चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। पाटीदार ने 32 गेंदों पर 52 रन बनाए और विराट कोहली के बाद चेन्नई में अर्धशतक जड़ने वाले RCB के दूसरे कप्तान बने।

इसे भी पढ़ें: CSK vs RCB मैच में धोनी के कारण कड़की बिजली, चीते की रफ्तार में साल्ट को किया स्टंप, देखते रह गए कोहली; VIDEO


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 March 2025 at 22:26 IST