अपडेटेड 13 April 2024 at 08:43 IST

6,6,6... Jake Fraser ने क्रुणाल पंड्या को ऐसा धोया, स्पिनर को डालना पड़ा बाउंसर, स्पीड चौंकाने वाला

LSG vs DC: जेक फ्रेजर ने आईपीएल डेब्यू पर धमाकेदार प्रदर्शन किया। लखनऊ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या के ओवर में उन्होंने हैट्रिक छक्का लगाया।

Follow :  
×

Share


जेक फ्रेजर ने क्रुणाल पंड्या को मारा हैट्रिक सिक्स | Image: x

LSG vs DC: आईपीएल 2024 में शुक्रवार को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में LSG के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या की जमकर पिटाई हुई। IPL में अपना डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज जेक फ्रेजर ने क्रुणाल को आड़े हाथों लिया और उनके एक ओवर में तीन लगातार छक्के जड़े।

22 साल के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर ने आईपीएल डेब्यू पर धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपना खाता ही सिक्स लगाकर खोला। फिर दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 13वें ओवर में फ्रेजर ने क्रुणाल पंड्या के खिलाफ हैट्रिक सिक्स लगाकर सनसनी मचा दी। आलम ये था कि स्पिन गेंदबाज को अगली गेंद बाउंसर डालनी पड़ी जिसे देखकर सब हैरान हो गए।

जेक फ्रेजर ने क्रुणाल को मारा हैट्रिक सिक्स

ऑस्ट्रेलिया के युवा सनसनी जेक फ्रेजर पहली गेंद से ही लखनऊ के गेंदबाजों पर हावी दिखे। उन्होंने शुरुआती 5 गेंदों पर ही 2 छक्के लगाकर अपने टैलेंट से सबको रूबरू कराया। इसके बाद 13वें ओवर में वो क्रुणाल पंड्या पर टूट के पड़े। पहली तीन गेंद पर हैट्रिक सिक्स लगाकर उन्होंने गेंदबाज को पूरी तरह से बेबस कर दिया। इसके बाद वो हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया।

क्रुणाल पंड्या ने डाला बाउंसर

हैट्रिक सिक्स लगने के बाद दबाव क्रुणाल पंड्या पर था। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कहां गेंदबाजी करे। फिर उन्होंने ऐसी गेंद डाली जिससे विकेट कीपर केएल राहुल भी चौंक गए। जी हां, छक्का खाने के बाद तेज गेंदबाज बाउंसर डाले तो समझ आता है, लेकिन एक स्पिनर बाउंसर डाल दे तो हैरानी तो होगी ही। जेक फ्रेजर से तीन लगातार छक्के खाने के बाद क्रुणाल पंड्या ने अगली गेंद बाउंसर फेंकी। दिलचस्प बात ये है कि इस बॉल की स्पीड 116 किमी प्रति घंटे दर्ज की गई।

लखनऊ के खिलाफ दिल्ली की पहली जीत

आईपीएल 2024 में अभी तक संघर्ष कर रही दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। ऋषभ पंत की टीम के लिए ये मैच इसलिए भी यादगार रहा क्योंकि वो आईपीएल में पहली बार लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने में कामयाब रहे। इससे पहले हुए तीन मैचों में LSG ने बाजी मारी थी।

कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच मिला

चोट के बाद इस मैच में वापसी कर रहे स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपना जलवा दिखाया और 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स को करारा झटका दिया। कुलदीप यादव ने LSG के कप्तान केएल राहुल, निकोलस पूरन और मार्कस स्टॉइनिस को पवेलियन की राह दिखाई। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपने 4 ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए और इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला। 

इसे भी पढ़ें: Jake Fraser: यूं ही नहीं इनको कहा जा रहा फ्यूचर स्टार, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 13 April 2024 at 08:43 IST