अपडेटेड 19 April 2025 at 19:23 IST

DC vs GT: अहमदाबाद की गर्मी में झल्लाए इशांत, आशुतोष शर्मा को मैदान पर उंगली दिखाते हुए कहा कुछ ऐसा, जो मिनटों में हुआ VIRAL

DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस मुकाबले में शर्मा जी के लड़के यानी इशांत शर्मा और आशुतोष शर्मा के बीच गर्मा-गर्मी का माहौल देखने को मिला।

Follow :  
×

Share


Ishant sharma heated argument with Ashutosh sharma during DC vs GT Match Video Viral | Image: X and BCCI

DC vs GT, IPL 2025: आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला, 19 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों का गर्मी से बुरा हाल देखने को मिला।

गुजरात टाइटंस की ओर से आखिरी ओवर डालने आए इशांत शर्मा अहमदाबाद की गर्मी से सबसे ज्यादा त्रस्त दिखे। मुकाबले के दौरान कई बार उनके सिर पर गीले टावल भी रखे गए। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर इशांत शर्मा बीच मैदान में आशुतोष शर्मा से भिड़ गए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अहमदाबाद की गर्मी में इशांत शर्मा ने खोया आपा

दरअसल ये सारा मामला गुजरात टाइटंस के आखिरी ओवर का है। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर इशांत शर्मा ने आशुतोष शर्मा के खिलाफ कैच की अपील की तो अंपायर ने इसे नॉट आउट दे दिया। गुजरात इस समय DRS नहीं ले सकती थी क्योंकि उसके सारे रिव्यू खत्म हो गए थे। इस समय इशांत शर्मा अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और सीधा आशुतोष के पास जाकर उंगली दिखाते हुए गुस्से में कुछ बोलने लगे।

आशुतोष शर्मा को बीच मैदान दिखाई उंगली 

हालांकि इस दौरान आशुतोष शर्मा ने अपना आपा नहीं खोया और अपने सीनियर खिलाड़ी इशांत शर्मा के सामने कुछ नहीं बोला। आशुतोष बस इशांत को ये दिखा रहे थे कि गेंद उनके बैट से लगकर नहीं बल्कि कंधे से लगकर विकेटकीपर के पास गई थी। सोशल मीडिया पर 'शर्मा जी के लड़को' का ये लड़ाई वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स की पारी का हाल

बात करें मुकाबले की तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस गंवाते हुए पहले बल्लेबाजी की और पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। दिल्ली की ओर से कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। आशुतोष शर्मा 37 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें- 4, 6,6... करुण नायर- केएल राहुल ने निकाली सिराज की सारी हवा, मैदान पर की ऐसी कुटाई; एक ओवर में ठोक डाले 17 रन, VIDEO वायरल

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 19:23 IST