अपडेटेड 19 April 2025 at 17:47 IST
4, 6,6... करुण नायर- केएल राहुल ने निकाली सिराज की सारी हवा, मैदान पर की ऐसी कुटाई; एक ओवर में ठोक डाले 17 रन, VIDEO वायरल
पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल ने 28 और करुण नायर की 31 रनों की छोटी पारी ने गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की सारी हवा निकाल डाली।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2025, GT vs DC: आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला, 19 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से केएल राहुल (KL Rahul) ने 28 और करुण नायर (Karun Nair) ने 31 रनों की छोटी पारी खेली पर इस दौरान उन्होंने गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की सारी हवा निकाल डाली। पावरप्ले में सिराज के तीसरे ओवर के दौरान केएल राहुल और करुण नायर ने चौके-छक्के की बरसात करते हुए 17 रन ठोक डाले।
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 203 रन
पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। दिल्ली को पहला झटका अभिषेक पोरैल के रूप में दूसरे ओवर में लगा। पोरैल के आउट होने के बाद क्रीज पर आते हैं केएल राहुल। राहुल और करुण नायर ने मोहम्मद सिराज के ओवर में तो गरदा ही उड़ा दिया।
करुण नायर और केएल राहुल का तूफान
केएल राहुल ने 14 गेंदों पर 28 रनों की शानदार पारी खेली और करुण नायर ने 18 गेंदों पर 31 रन छोट डाले। केएल राहुल ने 28 रनों की छोटी पारी में भी 4 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं दूसरी ओर करुण नायर ने 31 रनों में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने मैच के तीसरे ओवर में जो कि मोहम्मद सिराज डालने आए। उसमें 17 रन ठोक डाले।
Advertisement
राहुल-करुण ने निकाली सिराज की सारी हवा
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने कोई रन नहीं लिया। फिर दूसरी गेंद पर राहुल ने सिराज की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। तीसरी गेंद पर राहुल ने सिराज को छक्का जड़ा। इसके बाद चौथी गेंद पर सिंगल लेकर करुण नायर स्ट्राइक पर आए। करुण नायर ने 5वीं गेंद पर कोई रन नहीं लिया और ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर ओवर से 17 रन इकट्ठा किए।
ये भी पढ़ें- DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स या गुजरात टाइटंस, किसमें है ज्यादा दम? देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 April 2025 at 17:47 IST