अपडेटेड 11 November 2025 at 19:59 IST

IPL Auction 2026: विदेश में लगेगी IPL खिलाड़ियों की बोली? जानें कहां और कब होगी प्लेयर्स की नीलामी

IPL Auction 2026: आईपीएल को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। इस बार नीलामी भारत में नहीं, बल्कि भारत के बाहर होगी। फ्रेंचाइजियों ने अभी तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों का नाम जारी नहीं किया है।

Follow :  
×

Share


ipl 2026 auction | Image: X/@IPL

IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 का इंतजार सभी लोगों को है। ऐसे में आईपीएल को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। जी हां, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की नीलामी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आईपीएल नीलामी की तारीख, समय और जगह को लेकर कई लोग कन्फ्यूज़ थे, अब वो कन्फ्यूजन लगभग दूर हो गई हैं। आईपीएल 2026 की नीलामी को लेकर बड़ा अपडेट आया है कि यह नीलामी भारत में नहीं बल्कि, भारत के बाहर होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार छोटी नीलामी होने वाली है, क्योंकि हर तीन साल बाद मेगा ऑक्शन होता है। पिछले साल मेगा ऑक्शन जेद्दा में हो चुका है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि सभी फ्रेंचाइजियों ने अभी तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों का नाम जारी नहीं किया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि कई फ्रेंचाइजी अपने-अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं। हालांकि, नीलामी के बाद ही मालूम चलेगा कि सभी फ्रेंचाइजी किसे रिटेन और किसे रिलीज कर रही है।

अबू धाबी में हो सकती है खिलाड़ियों की नीलामी

खबरों के अनुसार आईपीएल 2026 की नीलामी इस साल भारत में नहीं, अबू धाबी में हो सकती है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2023 में दुबई में नीलामी हुई थी। आपको यह भी बता दें कि यह तीसरा साल होगा जब लगातार नीलामी विदेशी धरती पर हो रही है।

15 या 16 दिसंबर हो सकती है नीलामी?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की नीलामी की तारीख को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है। खबरों के अनुसार ऑक्शन का आयोजन 15 या 16 दिसंबर को होने की संभावना है, हालांकि तारीख को लेकर भी बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। प्राप्त खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि नीलामी से पहले ट्रेड विंडो खुली हुई है, जिसके तहत खिलाड़ियों की अदला-बदली हो सकती है।

ये भी पढ़ें: IND vs SA : टेस्ट में किंग कौन, भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में किसका पलड़ा भारी? आंकड़ों के जरिए समझिए

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 11 November 2025 at 19:59 IST