अपडेटेड 16 December 2025 at 18:18 IST
IPL Auction 2026: कैमरून ग्रीन ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, 25.20 करोड़ में बिके, ये धाकड़ खिलाड़ी रहे अनसोल्ड
IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मिनी नीलामी अबू धाबी में शुरू हो गई है। नीलामी में 369 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इस नीलामी में अधिकतम 77 खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे।
IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मिनी नीलामी अबू धाबी के एतिहाद एरीना में शुरू हो गई है। अबू धाबी में कुल 369 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लग रही है, जिसमें से कुल 77 खिलाड़ियों का नाम ही फाइनल किया जाएगा। इस ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन, क्विंटन डिकॉक और मथीशा पथिराना जैसे खिलाड़ियों पर सभी की नजरे टिकी हुई हैं। अभी तक हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ में खरीदा है।
कैमरून ग्रीन को KKR ने 25.20 करोड़ में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL) की मिनी नीलामी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के ओपनर जेक फ्रेजर मैक्गर्क के साथ हुई। हालांकि, जेक फ्रेजर मैक्गर्क अनसोल्ड रहे हैं, लेकिन कैमरून ग्रीन मालामाल हो गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ में खरीदा है। कैमरून ग्रीन ने मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो पिछले साल 24.75 में बिके थे। कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर हैं।
ये खिलाड़ी रहे अनसोल्ड
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL) की नीलामी मे कुछ खिलाड़ी मालामाल हुए, तो कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे हैं। जी हां, नीलामी में जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, पृथ्वी शॉ, डेवोन कॉन्वे और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी नहीं बिके।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 16 December 2025 at 15:40 IST