अपडेटेड 16 December 2025 at 23:42 IST

IPL Auction 2026: आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन खिलाड़ियों पर लुटाए सबसे अधिक पैसे

IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मिनी नीलामी अबू धाबी में हो रही है। नीलामी में 369 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इस नीलामी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जमकर खिलाड़ियों के ऊपर पैसे की बारिश की है।

Follow :  
×

Share


आईपीएल नीलामी में KKR ने इन खिलाड़ियों पर लुटाए सबसे अधिक पैसे | Image: Social media

IPL Auction 2026: आईपीएल (IPL) की नीलामी अबू धाबी के एतिहाद एरीना में हो रही है। इस नीलामी में कुल 369 खिलाड़ी शामिल है, जिनमें से कुल 77 खिलाड़ियों का नाम भी फाइनल किए जाएंगे। नीलामी से पहले ही देखा गया था कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास पैसे की भरमार थी, और वो नीलामी में कई खिलाड़ियों के ऊपर बड़ा दाव खेल सकता है। नीलामी से पहले KKR के पास 64.3 करोड़ रुपये थे। ऐसे में नीलामी के समय KKR ने कैमरून ग्रीन से लेकर मथीशा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ियों पर खूब पैसा लुटाया है। तेजस्वी सिंह और फिन एलन भी नीलामी में मालामाल हुए हैं।

कैमरून ग्रीन को KKR ने 25.20 करोड़ में खरीदा

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सबसे अधिक कैमरून ग्रीन पर पैसे लुटाए हैं। जी हां, KKR ने कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैं, जो अपने शानदार गेंदबाजी के अलावा, तबातोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। कैमरून ग्रीन ने मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले साल 24.75 में बिके थे।

    

मथीशा पथिराना को 18 करोड़ में खरीद

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले मथीशा पथिराना को इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि, मथीशा पथिराना को CSK ने पहले रिटेन किया था, लेकीन बाद में उन्हें रिलीज कर दिया। पिछले साल मथीशा पथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 करोड़ में खरीदा था।

मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ में खरीदा

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पर भी कोलकाता नाइट राइडर्स खूब मेहरबान हुई है। जी हां, मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.20 करोड़ में खरीदा है। मुस्तफिजुर रहमान ने 2025 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल था। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्होंने 6 करोड़ में खरीदा था।

इन खिलाड़ियों पर भी KKR ने लुटाए पैसे

कैमरून ग्रीन, मथीशा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान के अलावा, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने न्यूजीलैंड के फिन एलन और भारतीय खिलाड़ी तेजस्वी सिंह भी खूब पैसे लुटाए हैं। KKR ने तेजस्वी सिंह को 3 करोड़ में, तो फिन एलन को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है।

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2026: अब तक की नीलामी में इन भारतीय खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, दो 14.20 करोड़ तो तीसरा 7.2 करोड़ में बिका

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 16 December 2025 at 20:32 IST