अपडेटेड 16 December 2025 at 22:32 IST

IPL Auction 2026: अब तक की नीलामी में इन भारतीय खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, दो 14.20 करोड़ तो तीसरा 7.2 करोड़ में बिका

IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मिनी नीलामी अबू धाबी में हो रही है। नीलामी में 369 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इस नीलामी में अधिकतम 77 खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे। अब तक की नीलामी में इन भारतीय खिलाड़ियों की लगी लॉटरी।

Follow : Google News Icon  
ipl 2026 auction prashant veer to kartik sharma ravi bishnoi and venkateswara iyer price
नीलामी में इन भारतीय खिलाड़ियों की लगी लॉटरी | Image: Social Media

IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी अबू धाबी के एतिहाद एरीना में जारी है। नीलामी में पहले कुल 350 खिलाड़ी थे, लेकिन बाद में अन्य 19 खिलाड़ियों के नाम ऐड किए, जिसके चलते कुल 369 खिलाड़ी हो गए। इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी कैमरून ग्रीन 25.20 करोड़ में तो श्रीलंका के मथीशा पथिराना 18 करोड़ में बिके हैं। इन दो विदेशी खिलाड़ियों के अलावा, 4 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हो गए हैं, जिनके ऊपर पैसों की भरमार लग गई हैं। 4 भारतीय खिलाड़ियों में से 2 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्हें 14.20-14.20 में खरीदा गया है।

प्रशांत वीर 14.20 करोड़ में बिके

प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 14.20 करोड़ में खरीदा है। प्रशांत वीर, एक भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किए हैं। प्रशांत वीर आईपीएल के इतिहास में एक ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें किसी टीम ने  14.20 करोड़ के बड़े रकम में खरीदा है। नीलामी में प्रशांत वीर को लेकर कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन बाजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मारी।

कार्तिक शर्मा 14.20 करोड़ में CSK ने खरीदा

प्रशांत वीर की तरह कार्तिक शर्मा को भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 14.20 करोड़ में खरीदा है। कार्तिक शर्मा एक भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। कार्तिक शर्मा घरेलू क्रिकेट में वह राजस्थान की ओर से रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट खेल चुके हैं। प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा, दोनों ही आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।

रवि विश्नोई  7.20 करोड़ में बिके

भारतीय स्पिनर रवि विश्नोई के ऊपर भी खूब पैसों की बारिश हुई है। आईपीएल 2026 नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने रवि विश्नोई को 7.2 करोड़ में खरीदा है। हालांकि, इससे पहले रवि विश्नोई लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे। लखनऊ ने पिछले साल रवि विश्नोई को 11 करोड़ में रिटेन किया था। इस तरह इस साल उन्हें 3 करोड़ 80 लाख का घाटा हुआ।

Advertisement

वेंकटेश अय्यर 7 करोड़ में बिके

वेंकटेश अय्यर को इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 7 करोड़ रुपये में ही खरीद लिया है। हालांकि, वेंकटेश अय्यर इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेल रहे थे। KKR ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
 

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2026: आईपीएल नीलामी में इन दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 16 December 2025 at 18:59 IST