अपडेटेड 3 June 2025 at 20:02 IST
IPL 2025 Final : फाइनल में Virat Kohli की एंट्री का वीडियो हुआ Viral, हीरो की तरह मैदान में उतरे 'किंग कोहली'
RCB और PBKS के बीच यह फाइनल न केवल एक खेल है, बल्कि 18 साल के लंबे इंतजार का अंत भी है। आज रात अहमदाबाद में एक नया IPL चैंपियन उभरेगा। प्रशंसकों का उत्साह, स्टेडियम का माहौल, और दोनों टीमों का जुनून इस मुकाबले को लेकर हाई है।
IPL 2025 Final : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों बेहद रोमांचित है, क्योंकि दोनों ही टीमें पहली बार IPL खिताब जीतने के लिए बेहद उत्साहित हैं। मैच शुरू होने से पहले, मशहूर गायक शंकर महादेवन परफॉर्मेंस ने भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित, ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम त्रासदी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। RCB, जिसकी कप्तानी रजत पाटीदार कर रहे हैं, वो पहले बल्लेबाजी कर रही है। अहमदाबाद में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, हालांकि पहले हल्की बारिश की आशंका थी। मैच समय पर शुरू हो गया है और प्रशंसकों को पूरे 20 ओवर के खेल की उम्मीद है। इसी बीच विराट कोहली की फाइनल मुकाबले में एंट्री का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को IPL के ऑफिशल X हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ लिखा है- Big Stage. Big occasion. Grand Entry.
आत्मविश्वास से भरे विराट कोहली
इस वीडियो में विराट कोहली को RCB के लिए ओपनिंग करने के लिए पवेलियन से मैदान की तरफ बढ़ते हुए दिखा जा सकता है। विराट पूरे आत्मविश्वास के साथ क्रीज की तरफ बढ़ रहे हैं और मैदान में जाते ही धरती को छूकर अभिनन्दन करते हैं। विराट कोहली का मैदान पर देखते ही RCB और उनके फैंन्स का जोश हाई हो जाता है।
RCB और PBKS का फाइनल तक का सफर
RCB क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची है। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद फाइनल में वापसी की है। RCB की ताकत उनके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार की शानदार फॉर्म रही है। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स के पास प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह जैसे बेखौफ सलामी बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलियाई जोश इंग्लिस की तेजतर्रार बल्लेबाजी है।
इस महामुकाबले को देखने के लिए अहमदाबाद में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह अपने चरम पर है। 43,000 से अधिक प्रशंसक, 30 चार्टर्ड प्लेन और 20 निजी उड़ानों से शहर में पहुंचे हैं। होटल और रेस्तरां प्रशंसकों की भीड़ से भरे हुए हैं, जो इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 19:50 IST