अपडेटेड 3 June 2025 at 18:38 IST
Ahmedabad Weather: ढाई महीने पहले शुरू हुआ आईपीएल 2025 अब अपने मुकाम तक पहुंच चुका है। मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। इसके साथ ही आईपीएल को एक नया चैंपियन भी मिल जाएगा। मेगा इवेंट की शुरुआत से ही RCB और पंजाब की टीम टूर्नामेंट का हिस्सा हैं, लेकिन ट्रॉफी जीतने का ख्वाब अभी तक पूरा नहीं हो सका है।
RCB बनाम PBKS फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद का मौसम फैंस के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। Weather रिपोर्ट के अनुसार 3 जून को अहमदाबाद में बारिश होने की संभावना जताई गई है। फाइनल मैच शुरू होने से पहले अहमदाबाद में बारिश हो रही है। अब सवाल ये है कि अगर आज बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है तो क्या होगा?
फैंस के लिए राहत की बात ये है कि आईपीएल 2025 के फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। इसका मतलब ये है कि अगर 3 जून को RCB बनाम PBKS फाइनल मैच बारिश की वजह से शुरू या पूरा नहीं हो पाता है तो इसे 4 जून को खेला जाएगा। बता दें कि 2023 में भी आईपीएल फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जहां बारिश ने फैंस का मजा खराब किया था। वो मैच भी तय तारीख को नहीं हो सका था और फिर अगले दिन पूरा हुआ। दो साल पहले हुए फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को मात दी थी।
फैंस ये भी जानने को बेताब हैं कि अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश मजा खराब करती है और आईपीएल 2025 का फाइनल नहीं हो पाता है तो RCB और पंजाब किंग्स में से कौन चैंपियन बनेगा। अगर ऐसी स्थिति सामने आती है तो पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की चैंपियन बन जाएगी क्योंकि पॉइंट्स टेबल पर वो RCB से ऊपर थी।
बता दें कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के ग्रुप स्टेज का सफर नंबर-1 पर रहते हुए किया था। श्रेयस अय्यर की टीम ने 14 में से 9 मैच जीते थे और एक मुकाबला रद्द हो गया था। उनके खाते में कुल 19 अंक थे। हालांकि, RCB के भी 17 ही अंक थे लेकिन नेट रनरेट में पंजाब किंग्स की टीम आगे थी और यही वजह है कि अंकतालिका पर पंजाब किंग्स नंबर-1 और RCB दूसरे स्थान पर है।
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 18:38 IST