अपडेटेड 22 May 2025 at 17:56 IST
IPL 2025: क्या टूट जाएगा विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का 9 साल पुराना ये रिकॉर्ड? शुभमन-सुदर्शन की जोड़ी इतिहास रचने से बस एक कदम दूर
आईपीएल 2025 में शुभमन गिल और साई सुदर्शन जैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं कि जल्द ही विराट और डिविलियर्स का ये रिकॉर्ड इतिहास बन जाएगा। अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में शुभमन और सुदर्शन की जोड़ी ने 839 रन बनाए हैं और वो इस 9 साल पुराने रिकॉर्ड के तोड़ने से सिर्फ 101 रन ही दूर हैं।
IPL 2025: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) और साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) का बल्ला आग उलग रहा है। दोनों बल्लेबाजों ने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं। अब तक के बेहतरीर प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में कमाल कर रही है। दोनों बल्लेबाज अपनी क्रिकेटिंग स्किल की बदौलत विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 10 विकेट के टीम को जीत दिलाई थी और 205 रनों की नाबाद पार्टनरशिप भी की।
जिस तरीके से गुजरात टाइटंस के ये दोनों सलामी बल्लेबाज प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देख कर लगता है कि जल्द ही ये दोनों विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के 9 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे जो उन्होंने साल 2016 में बनाया था। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हुए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने पूरे सीजन में 939 रनों की साझेदारी की थी। जिसे आज तक कोई और जोड़ नहीं पाई है।
टूट सकता है कोहली-डिविलियर्स का 9 साल पुराना रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 में शुभमन गिल और साई सुदर्शन जैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं कि जल्द ही विराट और डिविलियर्स का ये रिकॉर्ड इतिहास बन जाएगा। अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में शुभमन और सुदर्शन की जोड़ी ने 839 रन बनाए हैं और वो इस 9 साल पुराने रिकॉर्ड के तोड़ने से सिर्फ 101 रन ही दूर हैं। 22 मई को गुजरात टाइटंस का मुकाबला लखनऊ सुपर ज्वाइंट के साथ होना है, गुजरात के फैंस ये उम्मीद जता रहे हैं कि ये रिकॉर्ड इसी मुकाबले में टूट जाए।
IPL 2025 में सुदर्शन और गिल का प्रदर्शन
मौजूदा सीजन की बात करें तो साई सुदर्शन इस समय आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप होल्डर हैं। उन्होंने 12 मैचों में 56.09 की शानदार औसत के साथ 617 रन बनाए हैं, जिसमें एक तूफानी शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं कप्तान शुभमन गिल का बल्ला भी आग उगल रहा है, उन्होंने 12 मुकाबलों में 60.16 की बेहतरीन औसत के साथ 601 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी 6 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 17:56 IST