अपडेटेड 6 May 2025 at 14:44 IST

IPL 2025 में 'धोखेबाजों' के कप्तान बने ऋषभ पंत, KKR के 23 करोड़ी और CSK के स्टार को भी मिली टीम में जगह

IPL 2025: आइसलैंड क्रिकेट ने एक ऐसी टीम बनाई है जिसमें उन 12 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में धोखाधड़ी और घोटाला किया है।

Follow :  
×

Share


ऋषभ पंत को बनाया 'धोखेबाजों' का कप्तान | Image: IPLT20.COM

आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने को है। मेगा इवेंट के 18वें सीजन में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन कुछ ऐसे स्टार प्लेयर्स भी हैं जिन्होंने अभी तक अपनी-अपनी टीमों को चूना लगाने का काम किया है। इस लिस्ट में टॉप पर हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत। ये हमारा नहीं, बल्कि आइसलैंड क्रिकेट का मानना है।

आइसलैंड क्रिकेट सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट करने के लिए मशहूर है। वैसे तो वो ज्यादातर पाकिस्तान टीम का मजाक बनाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने आईपीएल 2025 के उन खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया है, जिनके नाम और दाम दोनों बड़े हैं, लेकिन प्रदर्शन छोटे।

ऋषभ पंत को बनाया 'धोखेबाजों' का कप्तान

आइसलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक ऐसी टीम बनाई है जिसमें उन 12 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में अपनी-अपनी टीमों के साथ धोखाधड़ी और घोटाला किया है। इस टीम के कप्तान ऋषभ पंत हैं। बता दें कि स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस टीम में KKR के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का नाम भी शामिल है जिन्हें मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये मिले थे। इस अनोखी टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है। वहीं, इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर आइसलैंड क्रिकेट ने दिल्ली कैपिटल्स के पेसर मुकेश कुमार को चुना है। यहां देखें टीम

राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, ईशान किशन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, लियम लिविंगस्टोन, दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, पथिराना, मोहम्मद शामी, इम्पैक्ट खिलाड़ी- मुकेश कुमार

पंत और वेंकटेश का खराब प्रदर्शन

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। अभी तक खेले गए 11 मैचों में उन्होंने 12.80 की शर्मनाक औसत से सिर्फ 128 रन बनाए हैं। यही हाल 23.75 करोड़ी वेंकटेश अय्यर का है। KKR के खिलाड़ी ने 11 मैचों में 20.29 की औसत से 142 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें: सगाई, शारीरिक संबंध और धोखा... मुंबई इंडियंस के पूर्व क्रिकेटर पर लगा शर्मनाक दाग, रेप केस में गिरफ्तार


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 May 2025 at 14:44 IST