अपडेटेड 29 March 2025 at 13:30 IST
जब अगस्त्य ने पापा हार्दिक जैसे लगाए बैक टू बैक सिक्स; नताशा रह गई हैरान, दिया ऐसा रिएक्शन जो मिनटों में हुआ वायरल
जहां एक ओर हार्दिक पांड्या आईपीएल में व्यस्त हैं तो वहीं दूसरी ओर नताशा स्टनेकोविक अपने बेटे के साथ क्रिकेट खेलती नजर आईं। नताशा का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
Hardik Pandya-Natasa Stankovic Son Agastya: एक ओर जहां मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस वक्त आईपीएल में व्यस्त हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके बेटे अगस्त्य ने क्रिकेट के कुछ ऐसे शॉट्स लगाए जिसे देखकर हार्दिक की एक्स वाइफ और अग्स्त्य की मम्मी नताशा पूरी तरह से हैरान रह गई।
हार्दिक और नताशा के तलाक के बाद से बेटे अगस्त्य का पालन-पोषण ये दोनों मिलकर करते हैं। पिछले साल आईपीएल के समय से ही हार्दिक के तलाक की खबरें सामने आने लगी थी और जुलाई में ये कपल अलग हो गया। अब बेटे अगस्त्य को पापा हार्दिक जैसा क्रिकेट खेलता देख नताशा के मन में क्या चल रह है ये सब उनके एक्सप्रेशन ने बता दिया।
बेटे अगस्त्य ने लगाए सिक्स, मां नताशा का रिएक्शन वायरल
दरअसल नताशा स्टेनकोविक ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेटे अगस्त्य के साथ क्रिकेट खेलने का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में पहले नताशा बैटिंग करती दिख रही हैं। फिर अगस्त्य की गेंद पर वो आउट हो जाती है तो बेटे की बल्लेबाजी की बारी है। बैट को हाथ में थामते हैं अगस्त्य ने पापा हार्दिक पांड्या की तरह छक्के की बारिश करना शुरु कर दिया। पहले गेंद से मां को आउट किया उसके बाद बैट से लगातार तीन छक्के लगाकर उन्होंने अपनी मम्मी को पूरी तरह से शॉक कर दिया।
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 में व्यस्त
बेटे का ये हुनर देख मां नताशा बिल्कुल ही हैरान रह गई। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या इस वक्त आईपीएल खेल रहे हैं। हालांकि वे मुंबई इंडियंस के पहले मुकाबले में खेल नहीं पाए थे क्योंकि पिछले सीजन में स्लो ओवर के लिए उनको सजा के तौर पर एक मैच से बैन किया गया था। अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आज यानी 29 मार्च को गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।
पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 का शुरुआती मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गंवा दिया था। उस मैच में हार्दिक पांड्या के न होने से मुंबई की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की थी। अब देखना ये होगा कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में कैसा प्रदर्शन करती है। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी। चेबल में मुंबई का स्थान सबसे नीचे था।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 29 March 2025 at 13:30 IST