अपडेटेड 29 March 2025 at 11:01 IST
CSK vs RCB: रजत पाटीदार ने पहले बल्लेबाजी से लूटी महफिल, फिर मैच के बाद धोनी के सम्मान में जो किया वो VIRAL है
RCB कप्तान रजत पाटीदार CSK के खिलाफ मुकाबले में जीत के हीरो रहे। मैच के बाद पाटीदार ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया जिससे फैंस के मन में उनके लिए इज्जत और बढ़ गई।
- खेल समाचार
- 2 min read

CSK vs RCB, IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को हराने के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने चेन्नई में जीत का सूखा खत्म कर दिया और पॉइंट टेबल पर लंबी छलांग मारी। आरसीबी (RCB) की जीत के बाद से कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने मैदान पर ऐसा गेस्चर किया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को सीजन के 8वें मुकाबले में 50 रनों से हराया। जहां आरसीबी की ओर से कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने ताबड़तोड़ 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में पाटीदार ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि कप्तानी से भी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
रजत पाटीदार के गेस्चर ने जीता फैंस का दिल
रजत पाटीदार मैच जीतने के बाद सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के पास पहुंचे। धोनी ने उन्हें जीत की बधाई दी और उन्हें गले लगाया। धोनी से हाथ मिलाने और गले लगने से पहले रजत पाटीदार ने दिल छू लेने वाली चीज कर दी। उन्होंने अपनी कैप धोनी के सम्मान में उतारी, फिर उनसे हाथ मिलाया और गले मिले। रजत पाटीदार का ये गेस्चर फैंस को खूब लुभा रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।
इस मैच में बने रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 50 रनों से हराया। ये आईपीएल इतिहास में सीएसके की रनों के मामले में तीसरी सबसे बड़ी हार थी। चेन्नई और आरसीबी के बीच खेले गए इस मैच में कोई 50 रन की पार्टनरशिप नहीं हुई लेकिन फिर भी मैच में कुल 342 रन बने। ये एक आईपीएल मैच में बिना 50 रन की साझेदारी के बने दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 29 March 2025 at 11:01 IST