अपडेटेड 29 April 2024 at 20:22 IST
दीदार तो हो गया अब... देर ही सही शुभमन से प्यार करने का इनाम तो मिला, सुपर फैन ने कर दी ये डिमांड
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की एक फैन है, जो हर मैच में सिर्फ शुभमन गिल को देखने के लिए मैदान में पहुंच जाती है।
Shubman Gill Mystery Girl Fan: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की एक फैन है, जो हर मैच में सिर्फ शुभमन गिल को देखने के लिए मैदान में पहुंच जाती है। गिल की इस फैन का आज-कल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है।
शुभमन गिल की इस मिस्ट्री गर्ल का नाम शैनी जेठानी है। गुजरात टाइटंस के हर मैच में शुभमन गिल की ये मिस्ट्री फैन मौजूद होती है। कभी ये गिल की नजर उतारती हैं तो कभी उनको लाइव मैच में फ्लाइंग किस देती है। आरसीबी के खिलाफ पिछले मुकाबले में जब गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा उस वक्त भी गिल की ये फैन स्टेडियम में मौजूद थी।
शुभमन गिल को देखने स्टेडियम पहुंची फैन
शैनी गिलका मैच देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची। गिल की एक झलक पाने के लिए शैनी बेकरार रहती है। मैच के बाद जब गिल ड्रेसिंग रूम की ओर वापसी कर रहे थे तो शैनी ने उनके लिए खूब चीखें लगाई। अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किे गए वीडियो में शैनी ने लिखा है कि आज उसने फाइनली मुझे देखा, अब जल्द ही उनसे मुलाकात भी हो जाएगी।
गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है। गुजरात ने 10 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की है और 6 मुकाबलों में हार का सामना किया है। पॉइंट टेबल पर गुजरात की टीम सातवें स्थान पर है। गुजरात टाइटंस की टीम पिछले आईपीएल में यानी आईपीएल 2023 में रनरअप रही थी। उससे पहले आईपीएल 2022 में गुजरात अपना डेब्यू सीजन खेलते हुए विजयी भी हुई थी।
आरसीबी ने जीटी को 9 विकेट से हराया
बात करें गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने शानदार पारी खेलते हुए 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना डाले। आरसीबी की ओर से विल जैक्स ने 41 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने नाबाद रहते हुए 70 रनों की पारी खेली।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 29 April 2024 at 20:22 IST