अपडेटेड 6 April 2025 at 22:21 IST
GT vs SRH: DSP सिराज के सामने सनराइजर्स हैदराबाद ने किया सरेंडर, किसी तरह पार किया 150 का आंकड़ा
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जो गेंदबाजों की कुटाई करने के लिए जानी जाती है, आज DSP सिराज (Moahmmed Siraj) के आगे बेहद लाचार नजर आ रही थी।
GT vs SRH: आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला आज, 6 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज (Moahmmed Siraj) ने घातक गेंदबाजी का नमूना पेश किया जिसके आगे हैदराबाद की पूरी टीम ने सरेंडर कर दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जो गेंदबाजों की कुटाई करने के लिए जानी जाती है, आज DSP सिराज (Moahmmed Siraj) के आगे बेहद लाचार नजर आ रही थी। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने टॉस जीतकर SRH को पहले बैटिंग का न्योता दिया और हैदराबाद की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर जैसे-तैसे 152 रन बना पाई।
DSP सिराज के आगे SRH ने किया सरेंडर
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पावरप्ले में ही मोहम्मद सिराज के सामने घुटने टेक दिए। सिराज ने पावरप्ले में यानी 5 ओवर के अंदर ही SRH के दोनों ओपनर्स को पवेलियन की राह दिखा दी। ट्रेविस हेड 8 रन बनाकर तो वहीं अभिषेक शर्मा 18 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने।
सिराज ने चटकाए 4 विकेट
इसके बाद सिराज ने अनिकेत वर्मा को 18 रन पर चलता किया और उसके बाद सिमरजीत सिंह बिना खाता खोले उनका चौथा शिकार बने। DSP सिराज ने इस मुकाबले में 17 रन देकर 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे सनराइजर्स के खिलाड़ी किसी तरह से 150 का आंकड़ा छू पाए। हैदराबाद ने गुजरात को जीत के लिए 153 रनों का टारगेट दिया है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 6 April 2025 at 22:21 IST