अपडेटेड 16 May 2025 at 20:17 IST

IPL 2025: हो जाइए आईपीएल फाइनल के लिए तैयार, 6 वेन्यू और 2 डबल हेडर मैच... एन्जॉय करना है तो ये है पूरा शेड्यूल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 दोबारा शुरू होने जा रहा है, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार, 17 मई को शाम 7:30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा।

Follow :  
×

Share


Get ready for the IPL 2025 Again | Image: X- @IPL

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 दोबारा शुरू होने जा रहा है, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार, 17 मई को शाम 7:30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट में अब कुल 17 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं, जिसमें दो डबल हेडर, दो क्वालिफायर, एक एलिमिनेटर और बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला शामिल है। बीसीसीआई ने इन बचे हुए मुकाबलों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस अंतिम चरण की शुरुआत 17 मई से होगी और समापन 3 जून को फाइनल मैच के साथ होगा।

6 शहरों में होंगे मुकाबले

BCCI ने बचे हुए मैचों के लिए छह वेन्यू को फाइनल किया है: बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद। हालांकि, क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-2 और फाइनल के स्थलों की अभी घोषणा नहीं की गई है।

डबल हेडर मुकाबले 18 और 25 मई को

IPL के इस चरण में दो डबल हेडर मुकाबले होंगे। पहला डबल हेडर 18 मई को और दूसरा 25 मई को खेला जाएगा। वहीं पहला क्वालिफायर 29 मई, एलिमिनेटर 30 मई, और दूसरा क्वालिफायर 1 जून को आयोजित किया जाएगा। फाइनल मुकाबला 3 जून को रात 7:30 बजे से खेला जाएगा।

आईपीएल 2025: बचे हुए मैचों का पूरा शेड्यूल

  • 17 मई (शनिवार), 7:30 PM: आरसीबी vs केकेआर - बेंगलुरु
  • 18 मई (रविवार), 3:30 PM: राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स - जयपुर
  • 18 मई (रविवार), 7:30 PM: दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात टाइटंस - दिल्ली
  • 19 मई (सोमवार), 7:30 PM: लखनऊ सुपर जायंट्स vs सनराइजर्स हैदराबाद - लखनऊ
  • 20 मई (मंगलवार), 7:30 PM: चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स - दिल्ली
  • 21 मई (बुधवार), 7:30 PM: मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स - मुंबई
  • 22 मई (गुरुवार), 7:30 PM: गुजरात टाइटंस vs लखनऊ सुपर जायंट्स - अहमदाबाद
  • 23 मई (शुक्रवार), 7:30 PM: आरसीबी vs सनराइजर्स हैदराबाद - बेंगलुरु
  • 24 मई (शनिवार), 7:30 PM: पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स - जयपुर
  • 25 मई (रविवार), 3:30 PM: गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स - अहमदाबाद
  • 25 मई (रविवार), 7:30 PM: सनराइजर्स हैदराबाद vs केकेआर - दिल्ली
  • 26 मई (सोमवार), 7:30 PM: पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस - जयपुर
  • 27 मई (मंगलवार), 7:30 PM: लखनऊ सुपर जायंट्स vs आरसीबी - लखनऊ
  • 29 मई (गुरुवार), 7:30 PM: क्वालिफायर 1
  • 30 मई (शुक्रवार), 7:30 PM: एलिमिनेटर
  • 1 जून (रविवार), 7:30 PM: क्वालिफायर 2
  • 3 जून (मंगलवार), 7:30 PM: फाइनल मुकाबला

आईपीएल 2025 के रोमांचक अंतिम चरण के लिए क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है, बहुत जल्द सबके सामने होगा कि कौन सी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाती हैं और कौन आईपीएल की ट्रॉफी उठाती है।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका का खिलाड़ी मारेगा PCB को तमाचा, PSL छोड़ खेलेगा IPL
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 20:08 IST