अपडेटेड 26 March 2024 at 19:39 IST
'कोहली ने भारतीय क्रिकेटरों को…', IPL के बीच विराट पर केविन पीटरसन का बयान
IPL 2024 के दूसरे मैच में धुआंधार पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने T20 क्रिकेट पर बात की, जिसके बाद अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने बयान दिया है।
Kevin Pietersen Comment on Virat Kohli during IPL 2024: भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने IPL 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ धुआंधार पारी खेली है, जिससे उन्होंने बता दिया है कि वो सिर्फ वनडे और टेस्ट में ही नहीं, बल्कि T20 में बेस्ट बल्लेबाज हैं।
किंग कोहली की इस शानदार पारी के बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने उनकी जमकर तारीफ की है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने मंगलवार को कहा कि फिटनेस को बेहद तवज्जो देने वाले विराट कोहली ने अपने साथी क्रिकेटरों को उत्कृष्ट एथलीट बना दिया है। वहीं पीटरसन ने भारतीय क्रिकेट में अविश्वसनीय बदलाव का श्रेय भी विराट को दिया है।
'T20 वर्ल्ड कप में हो सिलेक्शन'
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज रहे पीटरसन ने इससे पहले कहा था कि कोहली को उनके और प्रदर्शन की परवाह किए बिना खेल की भलाई के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए।
T20 क्रिकेट को लेकर कोहली ने दिया बयान
IPL 2024 में सोमवार को RCB को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोहली ने मैच के बाद कहा था कि वो अब भी T20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं और उन्हें केवल इस खेल को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
कोहली की इस प्रतिक्रिया के बाद पीटरसन ने कहा-
एक बात जो हर कोई याद रखेगा और जो खिलाड़ी के रूप में उनकी सबसे अच्छी यादें होंगी, वो है पारी को अंजाम तक पहुंचाना और ऑलटाइम बेस्ट फिनिशर में से एक होना। एक चीज जो उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए की वो है भारतीय क्रिकेटरों को उत्कृष्ट एथलीट में बदलना और ऐसा करते समय उन्होंने केवल बातें नहीं की, बल्कि उसे करके दिखाया।
कोहली की टीम के प्रति प्रतिबद्धता के बारे में बात करते हुए पीटरसन ने कहा कि जब वो विकेटों के बीच दौड़ रहे होते हैं तो उनकी पूरी प्रतिबद्धता, ऊर्जा और इच्छा बेस्ट बनने की होती है और वो बेस्ट हैं। बता दें कि केविन पीटरसन IPL 2024 में इंग्लिश कमेंट्री कर रहे हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 26 March 2024 at 19:39 IST