अपडेटेड 14 May 2025 at 23:38 IST

कम नहीं हो रहीं दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें, मुस्तफिजुर रहमान को साइन करने के 3-4 घंटे के अंदर BCB ने BCCI को दिया बड़ा झटका

IPL 2025: आईपीएल 2025 के दोबारा शुरु होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें हैं जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब इस मुद्दे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की भी एंट्री हो गई है।

Follow :  
×

Share


delhi capitals sign Mustafizur Rahman heads to UAE for T20I Series BCB not receive any noc | Image: Instagram and BCCI

IPL 2025, Delhi Capitals: भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के चलते आीपीएल 2025 को 1 हफ्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था जो अब दोबारा से 17 मई से शुरु होने वाला है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स टीम की परेशानियां हैं जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली के दो विदेशी खिलाड़ियों मिचेल स्टार्क और जैक फ्रेजर मैगर्क की भारत वापसी पर शक की सुई मंडरा रही है।

आईपीएल सस्पेंशन के दौरान कई विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल टीमों का हिस्सा थे वे अपने-अपने देश रवाना हो गए। अब जब आईपीएल दोबारा से शुरु होने वाला है जो बीसीसीआई ने सभी विदेशी खिलाड़ियों से वापस आने को कहा जो कुछ विदेशी खिलाड़ी इसके लिए मना कर रहे हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जैक फ्रेजर मैगर्क का नाम शामिल है।

दिल्ली कैपिटल्स ने मुस्तफिजुर रहमान को किया साइन

जैक फ्रेजर मैगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तिफिजुर रहमान को 6 करोड़ में साइन किया। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने एक बांगलादेशी खिलाड़ी को आईपीएल में खिलाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को ट्रोल करना शुरु कर दिया। इसी बीच मुस्तिफिजुर रहमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की कि वे यूएई टी20 सीरीज खेलने जा रहे हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दिया झटका

ईएसपीएन-क्रिकइंफो ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी के हवाले से बताया है कि BCCI ने इस सम्बंध में उनसे अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के लिए संपर्क नहीं किया है। आईपीएल में खेलने वाले हर खिलाड़ी को अपने क्रिकेट बोर्ड से NOC लेनी पड़ती है। चौधरी ने साथ ही बताया कि सिर्फ भारतीय बोर्ड ही नहीं, बल्कि खुद मुस्तफिजुर ने उनसे इस बारे में कोई बात नहीं की।

मुस्तफिजुर रहमान दुबई के लिए हुए रवाना

असल में बांग्लादेश को 17 और 19 मई को यूएई के खिलाफ दुबई में दो टी20 मैच खेलने हैं। मुस्तफिजुर इस सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का अहम हिस्सा हैं और बुधवार को ढाका से यूएई के लिए रवाना हो चुके हैं। मुस्तफिजुर रहमान 20 तारीख तक ही IPL में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसे में बांग्लादेशी बोर्ड के इस खुलासे ने दिल्ली कैपिटल्स और बीसीसीआई को बड़ा झटका दे दिया है।

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हाल

अब दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला 18 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ है। आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लीग स्टेज में केवल तीन मुकाबले बचे हैं। दिल्ली अगर ये तीनों मैच जीतती है तो उसकी प्लेऑफ में खेलने की संभावना बनेगी वरना टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। पॉइंट टेबल पर दिल्ली 13 अंक और +0.362 नेट रनरेट के साथ पांचवें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें- IPL 2025: दोबारा मैच शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के एक फैसले पर क्यों छिड़ा जोरदार विवाद?


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 14 May 2025 at 23:38 IST