अपडेटेड 29 April 2024 at 18:51 IST
IPL 2024: धोनी की CSK ने T20 क्रिकेट में बनाया शानदार रिकॉर्ड, टीम इंडिया भी नहीं कर सकी ये कारनामा
5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL में एक शानदार कारनामा करते हुए T20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा सीजन रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा है। अभी सीजन में करीब एक महीना और बचा है और कई बड़े रिकॉर्ड टूट चुके हैं। चाहे हाइएस्ट स्कोर की बात हो या सबसे ज्यादा छक्कों की। इस कड़ी में धोनी (Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है।
5 बार की IPL चैंपियन CSK ने T20 क्रिकेट में ऐसा कारनाम किया है, जो पूरी दुनिया में अब तक कोई नहीं कर पाया है। इस मामले में CSK भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) से भी आगे है। आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर CSK ने ऐसा कौन सा कीर्तिमान रचा है।
T20 में सबसे ज्यादा बार बनाया 200 प्लस स्कोर
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200 प्लस स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली CSK ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ IPL मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए और इसी के साथ CSK ने इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब समरसेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया। समरसेट ने 34 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था, लेकिन अब CSK ने T20 क्रिकेट में 35 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना लिया है।
टीम इंडिया ने 32 बार किया ये कारनामा
इस मामले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) तीसरे नंबर पर है। टीम इंडिया (Team India) ने अब तक 32 बार T20 में 200 से ज्यादा आंकड़ा पार किया है। वहीं विराट कोहली की मौजूदगी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 31 बार ये कारनामा किया है। बहरहाल IPL का मौजूदा सीजन गेंदबाजों के लिए काल बन कर आया है। गेंदबाजों की ऐसी पिटाई हो रही है कि आए दिन रिकॉर्ड टूट रहे हैं। 200 तो छोड़िए 250 का स्कोर आम बात लग रही है। टीमें आसानी से 250 का आंकड़ा छू रही हैं, जो कभी नामुमकिन लगता था।
CSK ने IPL 2024 सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें 3 बार 200 या 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 29 April 2024 at 18:51 IST