अपडेटेड 18 April 2025 at 18:56 IST

दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए CSK में हुई बेबी AB की एंट्री, चेन्नई ने इस खिलाड़ी के ऊपर कितने करोड़ उड़ाए?

IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा, टीम में गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर डेवाल्ड ब्रेविस की एंट्री हो गई है।

Follow :  
×

Share


Dewald Brevis | Image: AP

IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पहले चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ की जगह एमएस धोनी को कप्तान बनाया और अब टीम में बेबी एबी डिविलियर्स की एंट्री हुआ है। जी हां, अब चेन्नई सुपर किंग्स में गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर डेवाल्ड ब्रेविस की एंट्री हो गई है।

डेवाल्ड ब्रेविस इस बार आईपीएल में अनसोल्ड रहे थे लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने साउथ अफ्रीका के इस क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बेस प्राइज से 3 गुना ज्यादा रकम देने का फैसला किया और अपने साथ जोड़ लिया। डेवाल्ड ब्रेविस को बेबी एबी डिविलियर्स के नाम से भी जाना जाता है।

पहले ऋतुराज गायकवाड़ हुए IPL 2025 से बाहर

आईपीएल के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत अभी बेहद खराब चल रही है। चेन्नई ने 7 मैच खेले हैं जिसमें से टीम को सिर्फ 2 ही मैच में जीत हासिल हुई है बाकी 5 मैच में चेन्नई ने लगातार हार का सामना किया था। सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह चेन्नई की कमान अब पूर्व कप्तान एमएस धोनी संभाल रहे हैं।

डेवाल्ड ब्रेविस अब सीएसके के लिए खेलेंगे

डेवाल्ड ब्रेविस को सबसे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। जहां उन्होंने आईपीएल 2022 और 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से 10 मैचों में 133.72 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए थे। सीएसके इस लीग में उनकी दूसरी टीम होने वाली है। नंबर में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान ब्रेविस 75 लाख रुपए की बेस प्राइज के साथ टीम में शामिल हुए थे लेकिन किसी भी टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई जिसके कारण वे अनसोल्ड रह गए थे।

CSK ने 3 गुने दाम में खरीदा डेवाल्ड ब्रेविस

अब चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी बेस प्राइज के 3 गुने दाम में यानी 2.2 करोड़ में टीम में शामिल किया है। बता दें, आमतौर पर आईपीएल में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को ऑक्शन के बेस प्राइज के बराबर पैसा मिलता है। लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस को सीएसके की टीम बेस प्राइज से तीन गुना ज्यादा पैसा दे रही है।  

आपको बता दें कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरजपनीत सिंह को 2.2 करोड़ में खरीदा था लेकिन वे टीम की ओर से एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। ऐसे में ये माना जा रहा कि सीएसके गुरजपनीत सिंह को भुगतान ना करके ये पैसा अब डेवाल्ड ब्रेविस को दे सकती है।

ये भी पढ़ें- हार के बाद पति को छोड़ स्वदेश लौटी इस स्टार कप्तान की पत्नी, जाते-जाते कह डाली ये बात; लगेज देख चकरा जाएगा आपका माथा!


 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 18:56 IST