अपडेटेड 18 April 2025 at 17:42 IST
हार के बाद पति को छोड़ स्वदेश लौटी इस स्टार कप्तान की पत्नी, जाते-जाते कह डाली ये बात; लगेज देख चकरा जाएगा आपका माथा!
IPL 2025: आईपीएल 2025 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद टीम का प्रदर्शन दिनों-दिन गिरता ही जा रहा है। इस बीच पैट कमिंस की वाइफ ने भी उन्हें अकेला छोड़ दिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2025: पिछले आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का इस सीजन में काफी बुरा हाल है। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 में से 5 मुकाबले गंवा दिए हैं जिसके चलते वे पॉइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर आ गए हैं। इसी बीच टीम के कप्तान यानी SRH कैप्टन पैट कमिंस की वाइफ भी उन्हें छोड़कर वापस अपने देश लौट गई हैं।
पैट कमिंस की वाइक बेकी कमिंस जब भारत छोड़कर जा रही थी तो एयरपोर्ट पर उनका सामान (लगेज) देखकर फैंस का दिमाग ही चकरा गया। बेकी अपने साथ कुल 8 बड़े-छोटे सूटकेस लेकर गई हैं। जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
भारत छोड़ स्वदेश लौटी पैट कमिंस की वाइफ
आईपीएल 2025 की शुरुआत से ही लगभग पैट कमिंस की वाइफ बेकी कमिंस अपने दोनों बच्चों के साथ पति को सपोर्ट करने के लिए इंडिया में थी। बेकी कमिंस ने आईपीएल के बीच में पति पैट कमिंस को छोड़कर वापस अपने देश जाने का फैसला किया और इस दौरान उन्होंने भारत के लिए अपने इंस्टाग्राम पर कुछ लिखा भी है।
बेकी ने सोशल मीडिया पर अपने रवानगी की तस्वीरें शेयर की। जिसमें से एक तस्वीर में उन्होंने लिखा पैट कमिंस के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा गुड बाय इंडिया, हमें इस खूबसूरत देश में आकर बहुत खुशी होती है। इसके बाद जब उन्होंने अपने सामान की तस्वीर शेयर की तो पति पैट कमिंस को टैग किया।
Advertisement
बेकी कमिंस ने किया SRH को खुलकर सपोर्ट
आईपीएल के दौरान पैट कमिंस की टीम ने चाहे जैसा भी प्रदर्शन किया हो ऑरेंज आर्मी के फैन उनका दिल खोलकर स्वागत करते हैं। यही हाल कमिंस की वाइफ का भी रहा। बेकी कमिंस अपने पति की हर जीत और हार में उनके साथ रहती हैं और खुलकर सपोर्ट करती हैं। हाल ही में जब सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी तो बेकी कमिंस को मैदान में SRH को चीयर करते देखा गया था।
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन
बात करें आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन की तो टीम ने अभी तक 7 मैच खेले हैं। जिसमें से SRH को पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा और केवल 2 मैचों में ही जीत मिली है। हैदराबाद 4 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर है। अब SRH का अगला मुकाबला 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद में खेला जाएगा।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 April 2025 at 17:42 IST