अपडेटेड 22 April 2024 at 22:01 IST
SRH के खिलाफ बड़ी हार के बाद दिल्ली पर टूटा एक और पहाड़, IPL में इस दिग्गज खिलाड़ी का छूटा साथ
IPL 2024 सीजन में इस वक्त मुसीबतों का सामना कर रही दिल्ली कैपिटल्स पर एक और पहाड़ टूट पड़ा है। दिल्ली का एक दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
IPL 2024: पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बड़ी हार के बाद मुसीबत में आई दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पर एक और कहर टूटा है। दिल्ली की टीम को वैसे ही मैच जीतने के लिए मशक्कत करना पड़ रही है और अब एक दिग्गज खिलाड़ी का टीम से साथ छूट गया।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपना पिछला मैच होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेला था, जिसमें दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई थी। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के कोहराम की बदौलत SRH ने इस मैच में 266 रन जड़ दिए थे, जिसका पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 199 रन बना सकी थी और उसे 67 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली कैपिटल्स इस हार से उबर नहीं पाई थी कि उसे एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
चोट की वजह से मार्श IPL से बाहर
दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श मौजूदा IPL सीजन के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे, वो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की। पोंटिंग ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा-
मुझे नहीं लगता कि मार्श वापस आएंगे। रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के साथ एक निश्चित कट-ऑफ प्वाइंट है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मार्श की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए उसे घर पर रखना चाहता था और हमने जितनी जल्दी हो सके उसे वापस भेज दिया। मार्श कुछ हफ्तों से रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। मैंने उनसे पिछले दिनों बात की थी और ऐसा लगता है कि इससे उबरने में मार्श ने जितना सोचा था उससे थोड़ा ज्यादा समय लग गया है।
पोटिंग ने हालांकि आगामी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की उपलब्धता को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। 6.5 करोड़ रुपए में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े मार्श ने इस सीजन सिर्फ 4 मैच खेले थे, जिसमें 61 रन बनाए थे, वहीं गेंदबाजी में 1 विकेट लिया था। मार्श IPL 2023 सीजन में भी दिल्ली के लिए केवल 9 मैच खेल सके थे। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त 8 में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 22 April 2024 at 22:01 IST