अपडेटेड 11 May 2025 at 21:04 IST
IPL 2025 के दोबारा शुरु होने से पहले RCB और DC के लिए आई बुरी खबर, दोनों टीम के स्टार गेंदबाजों का भारत आना मुश्किल!
IPL 2025: आईपीएल 2025 के दोबारा शुरु होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को बड़ा झटका लगा है। इन दोनों टीम के स्टार तेज गेंदबाजों ने भारत लौटने से मना कर दिया है।
IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, अब जल्द ही आईपीएल का 18वां सीजन दोबारा से शुरु होने वाला है। लेकिन उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को इस बात का एलान हो सकता है कि आईपीएल 2025 दोबारा से कब शुरु होगा। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का दोबारा से आगाज 16 या 17 मई से होगा। जिसकी वजह से 25 मई को होने वाला फाइनल मुकाबला 30 मई या 1 जून को खेला जा सकता है।
IPL 2025 सस्पेंड होने के बाद विदेशी खिलाड़ी लौट गए थे अपने देश
जिस वक्त आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया था उसी समय कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश रवाना हो गए थे। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड भी शामिल थे। अब जब बीसीसीआई दोबारा से आईपीएल शुरु करने वाला है तो उसने सभी विदेशी खिलाड़ियों से उनकी अपडेट मांगी है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल 9 के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का बचे हुए आईपीएल मैचों के लिए भारत आना मुश्किल लग रहा है। ऑस्ट्रेलिया मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि स्टार्क और उनकी वाइफ एलिस हीली रविवार को सिंगापुर से सिडनी पहुंचे। इस दौरान स्टार्क ने तो मीडिया से बात नहीं की पर उनके मैनेजर ने इस बात के संकेत दिए कि अब ये स्टार गेंदबाज आईपीएल 2025 के लिए फिर से भारत नहीं जा पाएंगे।
आरसीबी को भी लग सकता है झटका
वहीं दूसरी ओर बात करें आरसीबी के जोश हेजलवुड की तो ईस्पीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, वे कंधे की चोट के कारण आईपीएल के बचे मैच के लिए भारत नहीं लौट पाएंगे। हेजलवुड और स्टार्क दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के अहम गेंदबाज हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के भारत वापस न आने से आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लग सकता है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाना है। ये फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि डब्लूटीसी फाइनल की तैयारी के लिए इन दोनों कंगारू खिलाड़ियों ने भारत आने से मना कर दिया हो। इससे पहले भी मिचेल स्टार्क अपनी नेशनल ड्यूटी यानी अपने देश के लिए आईपीएल को बीच में छोड़ चुके हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 11 May 2025 at 21:04 IST