अपडेटेड 11 May 2025 at 19:54 IST

फर्क साफ है... PSL के कारण पाकिस्तान में फंसा बड़े भाई का रो रोकर बुरा हाल, IPL खेल रहा छोटा भाई आराम से पहुंचा घर

इंग्लैंड के दो भाई एक जो आईपीएल का हिस्सा थे वे सही सलामत अपने घर पहुंच चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर दूसरा भाई जो PSL खेल रहा था वो अपनी किस्मत को फूट-फूटकर रो रहा है। क्या है वजह?

Follow : Google News Icon  
Sam Curran and Tom Curran
Sam Curran and Tom Curran | Image: Instagram

IPL and PSL, Tom Curran and Sam Curran: भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव का असर दोनों देशों के क्रिकेट पर भी पड़ा है। इंग्लैंड टीम के दो खिलाड़ी IPL और PSL खेल रहे थे लेकिन एक खिलाड़ी जो आईपीएल खेल रहा था वो सही सलामत अपने घर पहुंच गया तो वहीं दूसरा खिलाड़ी जो PSL का हिस्सा था उसका पाकिस्तान में रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।

जी हां, हं बात कर रहे हैं सैम करन और टॉम करन की। एक ओर सैम करन भारत में आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे थे तो वहीं दूसरी ओर टॉम करन पाकिस्तान में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा थे। ऑपरेशन सिंदूर के तहत जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया तो PSL खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों की हालत खराब हो गई।

रावलपिंडी स्टेडियम पर हुआ ड्रोन हमला

पाकिस्तान में 8 मई को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर ड्रोन हमला हुआ तो पीएसएल खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों में से एक टॉम करन की डर से हालत खराब हो गई। वे अपने देश जाने के लिए बेताब होने लगे। जब वे एयरपोर्ट पर पहुंचे और उन्हें पता चला कि सारी एयरलाइन बंद कर दी गई हैं तो वे एयरपोर्ट पर ही बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोने लगे। वहीं दूसरी ओर सैम करन जो आईपीएल का हिस्सा थे वे सही सलामत अपने घर पहुंच गए थे।

PSL के बचे मैच दुबई में होंगे?

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच IPL और PSL को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल के यूएई यानी दुबई शिफ्ट होने की घोषणा कर दी थी लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएई की तरफ से उनके मुकाबलों की मेजबानी से मना कर दिया गया।

Advertisement

पाकिस्तान कभी नहीं आऊंगा... :डेरिल मिशेल

बात करें PSL खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों की तो पीसीबी ने सभी विदेशी खिलाड़ियों को दुबई शिफ्ट कर दिया। जहां न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेरिल मिशेल जो PSL में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हैं उनका कहना था कि वे कसम खाकर कह रहे हैं वे पाकिस्तान कभी दोबारा नहीं जाएंगे खासकर ऐसी स्थितियों (भारत-पाकिस्तान सीमा विवाद के बीच) में तो बिल्कुल नहीं।

Uploaded image

जल्द ही दोबारा शुरु होगा आईपीएल 2025

अब देखना ये होगा कि यूएई के मना करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PSL के बचे हुए मुकाबले कहां कराता है। वहीं दूसरी ओर आईपीएल की बात की जाए तो भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद से बीसीसीआई IPL 2025 को जल्द से जल्द दोबारा शुरु करना चाहती है। आईपीएल के बचे हुए मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे जिसकी बीसीसीआई ने सारी तैयारी कर ली है और जल्द ही इसकी ऑफिशियल पुष्टि की जा सकती है।  

ये भी पढ़ें- गुड न्यूज... इस दिन लौटेगा IPL 2025, पहला मैच कब, कहां होंगे मुकाबले और विदेशी खिलाड़ियों का क्या? एक क्लिक में सारी जानकारी

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 11 May 2025 at 19:54 IST