अपडेटेड 23 April 2025 at 13:44 IST

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम, MI vs SRH मैच में होंगे ये बड़े बदलाव

पहलगाम में आतंकियों के कायराना करतूत से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। BCCI ने भी मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच को लेकर बड़ा बदलाव किया है।

Follow :  
×

Share


पहलगाम आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम | Image: IPLT20.COM/X

BCCI Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में शोक की लहर है। मंगलवार को कश्मीर की घाटी में 28 पर्यटकों को आतंकवादियों ने बेरहमी से गोलियों से भून दिया। पहलगाम में हुए इस भयावह घटना के बाद क्रिकेट जगत में भी मातम छाया हुआ है। सचिन तेंदुलकर से लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर तक ने, हमले में मारे गए लोगों को संवेदनाएं दी है। इस बीच बीसीसीआई ने भी बड़ा कदम उठाया है।

आईपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से पहले दोनों टीम के खिलाड़ी पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखेंगे।

चीयरलीडर्स और पटाखों के बिना खेला जाएगा मैच

पहलगाम में मारे गए लोगों को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी श्रद्धांजलि देंगे। इसके अलावा MI बनाम SRH मैच में दोनों टीम के प्लेयर्स और अंपायर बांह पर पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे। इस मैच में चीयरलीडर्स भी नजर नहीं आएंगी। वहीं, मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच में स्टेडियम में किसी तरह की आतिशबाजी नहीं होगी।

क्रिकेट गजत में छाया मातम

पहलगाम में आतंकियों के कायराना करतूत से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस हमले में मारे गए सभी लोग कश्मीर में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। खूबसूरत वादियों में खुशियों के कुछ पल बांटने गए लोगों की जिंदगी छीन ली गई। किसी का भाई, किसी का बेटा तो किसी का पति... एक पल में परिवारों की खुशियां उजड़ गई।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर क्रिकेट जगत में भी मातम पसरा हुआ है। पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक ने इस हमले की निंदा करते हुए मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की है।

इसे भी पढ़ें: बोला था ना मुझे जाने दो... LIVE मैच में ऋषभ पंत ने उतारी जहीर खान की इज्जत! किस बात पर हुई बहस? VIDEO वायरल


 

 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 13:44 IST