अपडेटेड 19 April 2024 at 13:54 IST

आशुतोष उड़ा रहे थे हार्दिक के होश तो खिलखिला रही थीं प्रीति जिंटा, फिर हुआ ये तो पकड़ लिया माथा

Ashutosh Sharma IPL 2024: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में जब तक आशुतोष शर्मा खेल रहे थे प्रीति जिंटा बहुत खुश थीं, उनके आउट होते ही उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया।

Follow :  
×

Share


आशुतोष शर्मा और प्रीति जिंटा | Image: ipl/bcci

Mumbai Indians vs Punjab Kings: आईपीएल 2024 का रोमांच अब पराकाष्ठा पर पहुंच चुका है। गुरुवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत भले ही हार्दिक पांड्या की टीम को मिली लेकिन दिल पंजाब किंग्स के युवा सनसनी आशुतोष शर्मा ने जीता। एक समय ऐसा लगा कि आशुतोष अपनी तूफानी पारी से मुंबई इंडियंस के जबड़े से जीत छीन लेंगे, लेकिन फिर वो आउट हुए और एक बार फिर प्रीति जिंटा का दिल टूट गया।

मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराकर इस सीजन में अपनी तीसरी जीत हासिल की। दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बीच हर जुबां पर सिर्फ आशुतोष शर्मा का नाम गूंज रहा है। वो जब तक क्रीज पर थे टीम की मालकिन प्रीति जिंटा के चेहरे पर मुस्कान और उम्मीद थी, लेकिन उनके आउट होते ही बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपना सिर पकड़ लिया।

आउट हुए आशुतोष तो टूटा प्रीति जिंटा का दिल

जब आशुतोष शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए तो पंजाब किंग्स मैच में बहुत पीछे थी। उन्होंने 77 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। शशांक सिंह अकेले लड़ाई लड़ रहे थे लेकिन उनका साथ देने वाला कोई नहीं था। 25 गेंदों पर 41 रन बनाकर शशांक भी आउट हो गए और पंजाब किंग्स की मुश्किलें और बढ़ गई। फिर आशुतोष सिंह आए और ऐसा काम किया जिससे प्रीति जिंटा का उदास चेहरा फिर खिलखिला उठा। दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने 28 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में वापसी कराई। वो जिस अंदाज में खेल रहे थे उसको देखकर विपक्षी कप्तान हार्दिक पांड्या भी टेंशन में थे।

18वें ओवर में आउट हुए आशुतोष

पंजाब किंग्स को 18 गेंदों पर 26 रनों की दरकार थी। मैच पूरी तरह से उनकी कंट्रोल में था। लेकिन फिर वो हुआ जिसने प्रीति जिंटा सहित पंजाब के फैंस का दिल तोड़ दिया। तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी की पहली गेंद पर ही वो मिड विकेट पर कैच आउट हुए। जैसे ही ये विकेट गिरा कैमरे का फोकस प्रीति जिंटा पर गया जो अपना सिर पकड़ कर बैठी दिखीं।

बुमराह को मिला मैन ऑफ द मैच

मुंबई इंडियंस की तरफ से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलर गेराल्ड कोएत्जी भी मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो रहे और उन्होंने भी 3 विकेट अपने नाम किया। 

इसे भी पढ़ें: गदर मचा रहे थे आशुतोष, हार्दिक के बस की नहीं थी बात, फिर रोहित ने चली चाल और जीत गई मुंबई इंडियंस

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 April 2024 at 08:30 IST