अपडेटेड 31 May 2025 at 09:10 IST
गुजरात टाइटंस की हार के बाद फूट-फूटकर रोने लगे आशीष नेहरा के बच्चे, फिर शुभमन की बहन ने जो किया वो VIRAL है
आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शुभमन गिल की टीम को 20 रनों से हराकर क्वालिफायर-2 में अपनी सीट कन्फर्म की। गुजरात टाइटंस की हार को मेंटॉर आशीष नेहरा के बच्चे बर्दशात नहीं कर सके। जैसे ही आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा पूर्व भारतीय गेंदबाज की बेटी-बेटा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
MI vs GT Eliminator Match: आईपीएल 2025 के ग्रुप स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद शुक्रवार (30 मई) को गुजरात टाइटंस को जोरदार झटका लगा। न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शुभमन गिल की टीम को 20 रनों से हराकर क्वालिफायर-2 में अपनी सीट कन्फर्म की। इसके साथ ही आईपीएल 2025 से गुजरात टाइटंस का सफर समाप्त हो गया।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार को गुजरात टाइटंस के मेंटॉर आशीष नेहरा के बच्चे बर्दशात नहीं कर सके। जैसे ही आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा पूर्व भारतीय गेंदबाज की बेटी-बेटा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। MI बनाम GT मैच के बाद का ये भावुक लम्हा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रोने लगे आशीष नेहरा के बच्चे
आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर ने लड़ाई तो लड़ी, लेकिन गुजरात टाइटंस मंजिल से 20 रन दूर रह गई और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। जैसे ही मैच का आखिरी गेंद डाला गया, कैमरे का फोकस सीधा गुजरात टाइटंस की टीम के परिवार पर गया। स्टैंड में बैठे समर्थक गम में डूबे हुए थे। सबसे ज्यादा तकलीफ में आशीष नेहरा के बच्चे दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीर में देख सकते हैं कि नेहरा के बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।
शुभमन की बहन ने बढ़ाया हौसला
इन सब के बीच गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की बहन का रिएक्शन वायरल हो रहा है। जब आशीष नेहरा की बेटी-बेटे का रो-रोकर बुरा हाल था तब गिल की बहन ने उन्हें संभाला। भावुक करने वाली तस्वीर में देख सकते हैं कि शुभमन की बहन शहनील गिल नेहरा की बेटी को गले लगाई हुईं हैं और उन्हें हौसला दे रही हैं।
MI vs GT: एलिमिनेटर में हिटमैन का जलवा
आईपीएल 2025 में भले ही रोहित शर्मा उस अंदाज में नहीं खेले जिसके लिए वो जाने जाते हैं, लेकिन जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां हिटमैन जरूर खड़े होते हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में रोहित ने 50 गेंदों पर 81 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने IPL में 7000 रन भी पूरे किए। रोहित शर्मा को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
इसे भी पढ़ें: पहले छोड़े कई कैच, फिर हिट विकेट... जिसे गुजरात टाइटंस ने पाकिस्तान से बुलाया, वो बना शुभमन का सबसे बड़ा विलेन!
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 31 May 2025 at 09:10 IST