अपडेटेड 17 March 2024 at 07:17 IST

'मैं हार्दिक को रोकता लेकिन...' IPL 2024 से पहले गुजरात के कोच आशीष नेहरा ने ये क्या कह दिया?

आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने कहा कि मैंने कभी भी हार्दिक पांड्या को रुकने के लिए मनाने की कोशिश नहीं की।

Follow :  
×

Share


आशीष नेहरा और हार्दिक पांड्या आईपीएल मैच के दौरान | Image: ipl.bcci

Ashish Nehra on Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आगाज से पहले गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि मैंने कभी भी हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस में जाने से नहीं रोका और उन्हें मनाने की कोशिश भी नहीं की। बता दें कि हार्दिक ने गुजरात के लिए दो साल कप्तानी की। पहले ही सीजन में उनके अंदर टीम खिताब जीतने में कामयाब रही, वहीं पिछले साल GT ने फाइनल तक का सफर तय किया।

आईपीएल 2024 से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिला। हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस का दामन छोड़कर मुंबई इंडियंस के पास जाने का फैसला किया। इसके साथ ही MI ने रोहित शर्मा की जगह उन्हें कप्तान बनाकर सबको हैरान कर दिया। अब गुजरात के हेड कोच नेहरा ने बड़ा बयान दिया है।

नेहरा ने हार्दिक को मुंबई जाने से क्यों नहीं रोका?

आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने कहा कि मैंने कभी भी हार्दिक पांड्या को रुकने के लिए मनाने की कोशिश नहीं की। अगर वो किसी अन्य टीम में जा रहा होता तो मैं उसे रोक सकता था, लेकिन वो मुंबई इंडियंस में जाना चाहता था, जिसके लिए वो 5-6 साल खेला है।

आशीष नेहरा ने कहा, ''जिस तरह से ये खेल चल रहा है लोगों का कहना है कि यह फुटबॉल या बास्केटबॉल की दिशा में जा रहा है। हम आगे भी आईपीएल में इस तरह के ट्रेड देख सकते हैं। गुजरात टाइटंस को निश्चित तौर पर हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी और हमारी तरफ से उन्हें शुभकामनाएं।

शुभमन गिल करेंगे गुजरात टाइटंस की कप्तानी

टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल आईपीएल 2024 में अलग अवतार में दिखेंगे। पिछले साल वो बतौर बल्लेबाज जलवा बिखेरने में कामयाब रहे थे, लेकिन इस साल वो गुजरात के मेन बैटर के साथ-साथ कप्तान भी रहेंगे। गिल के बारे में बात करते हुए हेड कोच आशीष नेहरा ने कहा कि मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि शुभमन गिल कैसे काम करते हैं। दरअसल, सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि पूरा भारत यह देखना चाहता है। वो उस तरह का खिलाड़ी हैं जो तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।

बता दें कि गुजरात टाइटंस अपने 2024 के आईपीएल अभियान की शुरुआत 24 मार्च, रविवार को अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी।

इसे भी पढ़ें: भारतीय दिग्गज क्रिकेटर अश्विन ने क्यों कहा? ‘पूरी जिंदगी धोनी का कर्जदार रहूंगा’


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 March 2024 at 07:17 IST