अपडेटेड 10 April 2025 at 16:04 IST

चेन्नई के मैच से पहले अंबाती रायुडू हुए ट्रोल तो फूटा गुस्सा, कहा- मैं थाला फैन था, हूं और रहूंगा लेकिन आप पैसे के बल पर...

अंबाती रायुडू ने ट्रोलर्स को करारा जबाव देते हुए एक्स पर ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रायुडू ने कहा मैं थाला का फैन था, हूं और रहूंगा।

Follow :  
×

Share


Ambati Rayudu break silence on X for Supporting MS Dhoni | Image: BCCI

Ambati Rayudu and MS Dhoni: आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरु होने के साथ ही अंबाती रायुडू के लफड़े होने शुरु हो गए हैं। आईपीएल में डिस्कशन के दौरान पहले रायुडू का संजय बांगर के साथ झगड़ा हुआ फिर कमेंट्री के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने उनके आराध्य की तुलना गिरगिट से कर डाली।

सोशल मीडिया पर अंबाती रायुडू को इस वक्त जमकर ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि आईपीएल के 18वें सीजन में जहां एक ओर चेन्नई सुपर किंग्स लगातार मैच हारती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन में सारे मैच जीतती जा रही है।

आरसीबी के आलोचक और CSK के प्रशंसक रहे हैं अंबाती रायुडू

अंबाती रायुडू हमेशा से रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की आलोचना और चेन्नई सुपर किंग्स की प्रशंसा करने के लिए जाने जाते हैं। हर सीजन में जब आरसीबी की टीम हार झेलती थी तो अंबाती रायुडू इस टीम की जमकर आलोचना किया करते थे। इस बार आरसीबी कुछ नए रंग में नजर आ रही है। आरसीबी अभी तक आईपीएल 2025 में 4 में से 3 मैच जीत चुकी और 1 मैच में हार का सामना कर चुकी है। आज आरसीबी का सामना दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है।

अंबाती रायुडू ने ट्रोलर्स को दिया करार जवाब

आरसीबी के मुकाबले से पहले अंबाती रायुडू ने सोशल मीडिया यानी X पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुे खुद को हमेशा एक थाला फैन बताया है। रायुडू ने लिखा, "मैं थाला फैन था, थाला फैन हूं और हमेशा एक थाला फैन ही रहूंगा। कोई कुछ भी सोचे या करे मुझे इससे 1% भी फर्क नहीं पड़ता। तो इसलिए कृपया इस तरह के पेड पीआर पर पैसा खर्च करना बंद करें और उसे दान में दें। इससे बहुत से लोगों को लाभ मिल सकता है।"

अंबाती रायुडू का ट्वीट हुआ वायरल

अंबाती रायुडू का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होने लगा। फैंस इस ट्वीट को देखने के बाद कयास लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस ट्वीट के जरिए वे किसपर निशाना साध रहे हैं। आपको बता दें कि अंबाती रायुडू ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 6 सीजन खेले हैं। आईपीएल 2023 में सीएसके के पांचवींं बार आीपीएल विजेता बनने के बाद रायुडू ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खराब

चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार, 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भिड़ने वाली है। आपको बता दें कि चेन्नई की टीम ने इस सीजन में अभी तक सिर्फ एक ही जीत हासिल की है। जबकि टीम 5 मैच खेल चुकी है पर 4 लगातार मैच में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल पर ऋतुराज गायकवाड़ की टीम 9वें नंबर पर है।

ये भी पढ़ें- आखिरकार टूटा ऋतुराज गायकवाड़ के सब्र का बांध, इस एक वजह से हार रही CSK, गुस्से से हुए लाल, किसे बताया गुनहगार?


 

ये भी पढ़ें- 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 April 2025 at 16:04 IST