अपडेटेड 28 April 2025 at 20:09 IST
कौन हैं करीम जनत? IPL में गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू, बड़ा भाई रह चुका है देश का कप्तान, T20 में कैसा है रिकॉर्ड
Karim Janat: आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने करीम जनत को 75 लाख रुपये में खरीदा था।
Who Is Karim Janat: आईपीएल 2025 के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाला मुकाबला अफगानिस्तान के लिए स्पेशल है। उनके देश का एक और खिलाड़ी आईपीएल में डेब्यू कर रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं करीम जनत की, जो आज गुजरात टाइटंस के लिए IPL में डेब्यू कर रहे हैं।
दिलचस्प बात ये है कि करीम जनत गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले चौथे अफगानिस्तान के खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले राशिद खान, नूर अहमद और अजमतुल्लाह उमरजई इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। जयपुर में खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
करीम जनत कर रहे आईपीएल डेब्यू
आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने अफगानिस्तान के ऑलराउंडर करीम जनत को 75 लाख रुपये में खरीदा था। 8 मैचों तक बेंच पर बैठने के बाद अफगान खिलाड़ी को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला है। उनके लिए खास बात ये भी है कि उन्हें ये डेब्यू कैप अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने पहनाई है।
कौन हैं करीम जनत?
करीम जनत का जन्म 11 अगस्त, 1998 को हुआ था। जनत अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान के छोटे भाई हैं और उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 2016 में यूएई के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने डेब्यू पर ही शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस मैच में 3 विकेट और कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए थे, जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला था।
T20 में कैसा है रिकॉर्ड?
करीम जनत अफगानिस्तान के लिए 2 टेस्ट और 3 ODI खेल चुके हैं। युवा ऑलराउंडर का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में सबसे दमदार रहा है। करीम ने 67 T20 मैचों में 42 विकेट चटकाए हैं और साथ ही बल्ले से 691 रन बनाए हैं।
GT vs RR: गुजरात और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग XI): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग XI): यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक
इसे भी पढ़ें: कौन है ये ताकतवर आदमी? जिसके कदमों में गिरे विराट कोहली, RCB की जीत के बाद पैर छूकर लिया आशीर्वाद, VIDEO जीत रहा दिल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 April 2025 at 20:09 IST