अपडेटेड 4 October 2025 at 16:06 IST
IND vs AUS: रोहित शर्मा से छीनी गई वनडे की कप्तानी, 3 एक दिवसीय और 5 T20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किसको मिली स्क्वाड में जगह
India’s squad for Tour of Australia announced: वनडे सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज होनी है। इसका पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा। तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में होगा। वहीं, पांचवां मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
India’s squad for Tour of Australia announced: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की दो सीरीज खेली जानी है।
इस टीम सिलेक्शन में सबसे बड़ा परिवर्तन यह दिख रहा है कि वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा से छीन गई है। हालांकि, रोहित शर्मा इस स्काड के हिस्सा है लेकिन कप्तान शुभमन गिल हैं। वहीं, टी20 के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। अब आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं और यह मैच कब-कब और कहां होने वाले हैं...
India’s squad for Tour of Australia announced
बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि सीनियर पुरुष चयन समिति ने अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय और पांच टी-20 मैचों की आगामी द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया है।
भारत की वनडे टीम : शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (वीसी), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जयसवाल।
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, और वाशिंगटन सुंदर।
Ind vs Aus ODI Series: तीन मैचों की वनडे सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है। इसकी शुरुआत रविवार 19 अक्टूबर से पहले ODI मैच के साथ पर्थ में होगी। दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडीलेड में होगा। वहीं, तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
Ind vs Aus T20 Series: पांच मैचों की टी20 सीरीज
वनडे सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज होनी है। इसका पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा। तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में होगा। वहीं, पांचवां मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 4 October 2025 at 16:06 IST