अपडेटेड 1 July 2024 at 21:08 IST
‘अहंकार में डूबा NADA…’ ओलंपिक से पहले भड़के बजरंग पूनिया ने दिया बड़ा बयान; बवाल मचना तय!
आगामी पेरिस ओलंपिक से भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने NADA पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे बवाल मचना तय है।
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। दुनिया के इस सबसे बड़े खेल इवेंट से पहले ओलंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी एजेंसी (NADA) पर जमकर निशाना साधा है।
बजरंग ने NADA को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि खामियों को उजागर करने के कारण नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी एजेंसी (NADA) उनके करियर को खत्म करना चाहता है। NADA ने 23 अप्रैल को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पूनिया (Punia) को निलंबित कर दिया था, क्योंकि उन्होंने 10 मार्च को सोनीपत में हुए सिलेक्शन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए नमूने नहीं दिए थे।
निलंबन को लेकर भड़के बजरंग
डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल (ADDP) से हालांकि बजरंग को राहत मिल गयी थी लेकिन नाडा ने 24 जून को बजरंग को दूसरी बार निलंबित कर दिया था। ADDP ने पहला निलंबन इस आधार पर हटा दिया था कि NADA ने पहलवान को औपचारिक नोटिस देकर आधिकारिक तौर पर उस पर डोपिंग का आरोप नहीं लगाया था। इसके बाद नाडा ने उन्हें नोटिस जारी किया और उन्हें फिर से निलंबित कर दिया।
'NADA मुझे निशाना बना रहा'
बजरंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा-
ये दर्शाता है कि NADA मुझे कैसे निशाना बना रहा है। वो नहीं चाहते कि मैं किसी भी कीमत पर कुश्ती जारी रखूं।
'नमूने देने से नहीं किया इनकार'
विश्व चैंपियनशिप में कई बार पदक जीतने वाले इस 30 साल के खिलाड़ी ने दावा किया कि उन्होंने कभी नमूना देने से इनकार नहीं किया, बल्कि केवल इस बात का जवाब मांगा था कि नाडा ने दिसंबर 2023 में नमूना संग्रह के लिए एक एक्सपायर हो चुकी किट क्यों भेजी थी। बजरंग ने कहा-
उनके पास कोई जवाब नहीं है और वे अपनी गलतियों की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते, वे सिर्फ अपने छुटकारे के लिए एथलीट को परेशान करना चाहते हैं। नाडा नहीं चाहता कि कोई उनके गलत तरीकों पर सवाल उठाए और अगर कोई ऐसा करता है तो उसे निशाना बनाया जाता है, ताकि वो अपना खेल जारी न रख सके। NADA एक्सपायर हो चुकी किट के बारे में जवाब क्यों नहीं देता? नाडा इस बात का जवाब क्यों नहीं देता कि दो मैचों के बीच नमूना लेने के लिए मुझपर दबाव दिया गया, जबकि उन्हें पता था कि मेरे पास अगले मुकाबले की तैयारी करने के लिए केवल 20 मिनट थे।
हार न मानने की बात कही
बजरंग ने कहा कि इस मामले में वो हार नहीं मानेंगे। उन्होंने कहा-
अगर NADA अपने अहंकार के लिए पहलवानों के धैर्य और अपने अधिकारों के लिए खड़े होने के दृढ़ संकल्प को चुनौती देना चाहता है, तो उसे ऐसा करने दो। पहलवान यहीं है और अंत तक लड़ेगा। मेरे वकील समय पर अपना जवाब दाखिल करेंगे।
बता दें कि बजरंग को आरोप स्वीकार करने या सुनवाई का अनुरोध करने के लिए 11 जुलाई तक का समय दिया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 1 July 2024 at 21:08 IST