अपडेटेड 15 March 2025 at 08:15 IST

धमकी वाले कॉल, बाइक से घर तक पीछा..., चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से इस स्टार खिलाड़ी का दिल दहलाने वाला खुलासा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के तुरूप के इक्के वरुण चक्रवर्ती ने एक ऐसा दिल दहलाने वाला खुलासा किया जिसको सुनने के बाद से सारे क्रिकेट फैंस हैरान रह गए।

Follow :  
×

Share


Indian spinner Varun Chakravarthy receive threat calls after T20 World Cup 2021 | Image: PTI

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम इंडिया का सफर काफी शानदार रहा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए तुरूप के इक्के का काम किया। आईपीएल 2024 (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन करने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें टीम इंडिया की टी20 टीम में कमबैक करने का मौका दिया।

दरअसल वरुण चक्रवर्ती के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से टीम इंडिया में कमबैक करना किसी सपने से कम नहीं। वे 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन टूर्नामेंट में चक्रवर्ती का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। जिसके बाद से उन्हें धमकी भरे कॉल आते थे और इनता ही नहीं बाइक पर लोग उनका घर तक पीछा किया करते थे।

डेब्यू से ज्यादा कमबैक मुश्किल था: चक्रवर्ती

हाल ही में वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत लौटे और लोकप्रिय एंकर गोबीनाथ के यूट्यूब शो में पहुंचे। जहां चक्रवर्ती ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हुए कहा, ‘वो समय मेरे लिए बेहद दुखी समय था। मैं डिप्रेशन में चला गया था। मुझे लगने लगा था कि मैं जिस वजह से टी20 वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया मै उस चीज के साथ न्याय नहीं कर पाया। मुझे एक भी विकेट नहीं मिला था जिसका मुझे बहुत अफसोस था। उसके बाद मुझे 3 साल तक टीम इंडिया में चुना नहीं गया। इसलिए मुझे लगता है कि डेब्यू से ज्यादा मेरे लिए कमबैक मुश्किल था।'

धमकी वाले कॉल आते थे, लोग घर तक बाइक से पीछा करते थे: चक्रवर्ती

वरुण ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बारे में बात करते हुए कहा कि, 

'2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद मुझे धमकी भरे कॉल आए। कॉल पर मुझे बोला गया कि भारत मत आना, अगर कोशिश करोगे तो कर नहीं पाओगे। लोग मेरे घर तक आते थे, मेरा पीछा करते थे। मुझे उनसे छिपना पड़ता था। जब मैं एयरपोर्ट से लौट रहा था, तो कुछ लोग बाइक से मेरा पीछा करते थे लेकिन जब मैं उन चीजों और अब मुझे मिल रही प्रशंसा को देखता हूं तो मुझे खुशी होती है।’

टी20 वर्ल्ड कप 2021 हार के विलेन बने थे चक्रवर्ती

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया की हार के विलेन बन गए थे। टीम इंडिया टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। उस समय वरुण चक्रवर्ती 3 मैचों में एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे और टीम इंडिया के लिए काफी महंगे भी साबित हुए थे। जिसके बाद से चक्रवर्ती को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था।

IPL के दम पर किया कमबैक

वो लगभग 3 साल तक टीम इंडिया से बाहर रहे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 3 मुकाबलों में वरुण चक्रवर्ती ने 9 विकेट चटकाए। वो टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

ये भी पढ़ें- होली के दिन इस स्टार खिलाड़ी के घर पसरा मातम, 2 साल की बेटी की मौत, पूरा परिवार शोक में डूबा


 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 March 2025 at 08:15 IST