अपडेटेड 6 December 2025 at 21:18 IST
IND vs SA 3rd Odi: भारत ने 9 विकेट से जीत तीसरा वनडे मैच, धमाकेदार अंदाज में सीरीज पर कब्जा
IND vs SA 3rd Odi: विशाखापट्टनम में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज तीसरा और निर्णायक मुकाबले को भारत ने 9 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज को भी जीत लिया है।
IND vs SA 3rd Odi: विशाखापट्टनम में खेले गए भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले को भारत ने 9 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज को भी 2-1 से जीत लिया है। इससे पहले रांची में खेला गया पहला मैच भारत के नाम रहा था, तो दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा। आज 6 दिसम्बर को तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला गया, जहां भारत ने 9 विकेट से मैच को अपने नाम किया।
दक्षिण अफ्रीका 270 रन पर ऑलआउट
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 271 रनों का लक्ष्य दिया है। अफ्रीका की पूरी 47.5 ओवर में सिमट गई। हालांकि, इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने शानदार 106 रनों की पारी खेली। जवाब में भारत की शुरुआत शानदार रही और यशस्वी जायसवाल और रोहित के बीच 155 रनों की पार्टनरशिप रही।
यशस्वी जायसवाल की शानदार वापसी
पहले और दूसरे मैच में फ्लॉप होने के बाद तीसरे वनडे में यशस्वी जायसवाल ने धमेकदार अंदाज में वापसी की है। इस मैच में उन्होंने नाबाद 116 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए। आपको बता दें कि रांची मैच 18 रन और दूसरे मैच (रायपुर) में सिर्फ 22 रन ही बनाए थे।
रोहित और विराट की शानदार बल्लेबाजी
तीसरे वनडे में यशस्वी जायसवाल के अलावा, रोहित शर्मा ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 75 रन बनाए। पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्के भी लगाए। रोहित और जायसवाल के अलावा विराट कोहली ने भी शानदार 65 रनों की पारी खेली। भारत ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है।
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 20:50 IST