अपडेटेड 23 August 2025 at 18:29 IST

'लगा था कि मुझे टीम से बाहर कर दिया जाएगा लेकिन...', एशिया कप में Team India का हिस्सा बनने पर क्या बोले रिंकू सिंह?

Rinku Singh: रिंकू सिंह ने बताया,"आज गेंदबाजी महत्वपूर्ण है। चयनकर्ता चाहते हैं कि टीम में आपकी कई भूमिकाएं हों। अगर आप बल्ले से मैच को प्रभावित नहीं कर सकते, तो गेंद से करें।" रिंकू सिंह की इस बात से लग रहा है कि वे बल्लेबाजी के अलावा टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करने के लिए भी तैयार हैं।

Follow :  
×

Share


Rinku Singh | Image: BCCI/X

Rinku Singh: संयुक्त अरब अमीरात(UAE) में एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। कुल आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन UAE के दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम दुबई और अबू धाबी में हो रहा है। बीते दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया था। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। वहीं, इस टीम में बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी शामिल किया गया है।

जहां, एक ओर फैंस एशिया कप के लिए टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिल पाने पर सवाल उठाते हुए दिखे, वहीं रिंकू सिंह ने अपने आप को टीम में शामिल होने पर खास और बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें लगा था कि उन्हें एशिया कप के लिए टीम में शामिल ही नहीं किया जाएगा। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर…


मैंने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और मुझे लगा था कि मुझे बाहर रखा जाएगा - रिंकू सिंह

मालूम हो कि अभी रिंकू सिंह यूपी टी20 लीग में खेल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में मेरठ मावेरिक्स के लिए शानदार शतक भी जड़ा था। अभी वे अपने जबरदस्त फार्म में है। इस बीच उन्होंने एशिया कप में अपने आप को टीम इंडिया में शामिल करने को लेकर खास बात कही है। रिंकू सिंह ने एक बातचीत में बताया और कहा, "एशिया कप के लिए टीम में अपना नाम देखने के बाद मैं प्रेरित हुआ। मैंने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और मुझे लगा था कि मुझे बाहर रखा जाएगा।" उन्होंने आगे कहा, "लेकिन, चयनकर्ताओं ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे चुना। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। यूपी टी20 लीग में खेली गई पारी ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है और मैं इसे वहां भी ले जाऊंगा।"

रिंकू सिंह ने बताया,"आज गेंदबाजी महत्वपूर्ण है। चयनकर्ता चाहते हैं कि टीम में आपकी कई भूमिकाएं हों। अगर आप बल्ले से मैच को प्रभावित नहीं कर सकते, तो गेंद से करें।" रिंकू सिंह की इस बात से लग रहा है कि वे बल्लेबाजी के अलावा टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करने के लिए भी तैयार हैं।

 

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव।

स्टैंडबाय खिलाड़ीः प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल


एशिया कप 2025 के ग्रुप

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान
ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग

दुबई के ग्राउंड पर खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन  9 सितंबर से 28 सितंबर तक हो रहा है। इस टूर्नामेंट के मैच UAE के दो क्रिकेट मैदान दुबई और अबू धाबी में होंगे। दुबई में कुल 11 मैच और अबू धाबी में 8 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 19 मैच होंगे। वहीं, फाइनल का मुकाबला दुबई के ग्राउंड पर खेला जाएगा। एशिया कप का फॉर्मेट वनडे और टी20 दोनों का रहा है। इस बार यह मुकाबला टी20 फॉर्मेट में हो रहा है।

ये भी पढ़ें - मुंबई की ट्रैफिक में फंस गए रोहित शर्मा, फिर कार में बैठकर किया ऐसा इशारा, वायरल हो गया VIDEO

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 23 August 2025 at 18:29 IST