अपडेटेड 24 August 2025 at 18:36 IST

'मुझे 2010 में पहली बार...', रिटायरमेंट ऐलान के बाद मीडिया के सामने आए चेतेश्वर पुजारा, बताई संन्यास की असली वजह

Cheteshwar Pujara: पुजारा ने अपने एक्स पोस्ट में अंत में लिखा, "बेशक, यह सब मेरे परिवार - मेरे माता-पिता, मेरी पत्नी पूजा, मेरी बेटी अदिति; मेरे ससुराल वालों और मेरे बाकी परिवार - के अनगिनत त्याग और अटूट सहयोग के बिना संभव या सार्थक नहीं हो पाता, जिन्होंने इस सफर को वाकई सार्थक बनाया है। मैं अपने जीवन के अगले पड़ाव का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, उनके (परीवार) साथ ज्यादा समय बिताने और उन्हें प्राथमिकता देने के लिए।"

Follow :  
×

Share


Cheteshwar Pujara | Image: BCCI/Cheteshwar Pujara/X

Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायमेंट का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने इमोशनल पोस्ट में लिखा, "राजकोट के छोटे से कस्बे से, अपने माता-पिता के साथ, एक छोटे से लड़के के रूप में, मैंने सितारों को निशाना बनाने की ठानी; और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना देखा। तब मुझे अंदाजा भी नहीं था कि यह खेल मुझे इतने अनमोल अवसर, अनुभव, उद्देश्य, प्यार और सबसे बढ़कर अपने राज्य और इस महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका देगा।"

उन्होंने आगे लिखा, "भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना - शब्दों में बयां करना नामुमकिन है कि इसका असली मतलब क्या था। लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होना ही होता है, और अपार कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।" वहीं, रिटायरमेंट के ऐलान के बाद राजकोट में चेतेश्वर पुजारा पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए कहा, “इतने वर्षों तक भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व का क्षण है।”

भारतीय टीम में पहली बार खेलने का 2010 में मौका मिला - पुजारा 

राजकोट में चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, " भारतीय टीम को इतने साल तक प्रतिनिधित्व करना, मेरे लिए यह एक गर्व का क्षण है। खासकर के मैंने घरेलू क्रिकेट सौराष्ट्र शुरू किया। अभी तक क्रिकेट का ये जो सफर रहा, U19 भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना, उसके बाद सौराष्ट्र में घरेलू क्रिकेट में मेरा डेब्यू हुआ। उसके बाद भारतीय टीम में पहली बार खेलने का 2010 में मौका मिला।"

उन्होंने आगे कहा, "तब से लेकर अब तक की जो जर्नी रही है वो बहुत ही बढ़िया रही है। आज का दिन मेरे और मेरी फैमली के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि जब आप भारतीय टीम के लिए इतने साल तक खेलते हैं तो काफी यादें होती हैं। " पुजारा ने कहा, "यह जो जर्नी रही है, इसमें काफी लोगों का योगदान रहा है। मेरे फैमली मेंबर्स, मेरे कोचेज, मेरे टीममेट्स और काफी सपोट स्टॉफ, जिनके साथ मैंने काम किया है। तो सभी को आज के दिन मैं धन्यवाद कहना चाहूंगा क्योंकि ये जर्नी मेरे अकेले से संभव नहीं हो सकती है।" उन्होंने कहा, "अभी तक का यह सफर बहुत ही यादगार रहा है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे भारतीय टीम को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।"

 मैं अपने जीवन के अगले पड़ाव का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं - पुजारा

पुजारा ने अपने एक्स पोस्ट में अंत में लिखा, "बेशक, यह सब मेरे परिवार - मेरे माता-पिता, मेरी पत्नी पूजा, मेरी बेटी अदिति; मेरे ससुराल वालों और मेरे बाकी परिवार - के अनगिनत त्याग और अटूट सहयोग के बिना संभव या सार्थक नहीं हो पाता, जिन्होंने इस सफर को वाकई सार्थक बनाया है। मैं अपने जीवन के अगले पड़ाव का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, उनके (परीवार) साथ ज्यादा समय बिताने और उन्हें प्राथमिकता देने के लिए।"


आपको तीसरे नंबर पर खेलते देखना हमेशा सुकून देने वाला होता था - सचिन तेंदुलकर 

वहीं, पुजारा के रिटायरमेंट पर दिग्गज क्रिकेटर, मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने एक खास सोशल मीडिया पोस्ट की है। उन्होंने पुजारा की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "पुजारा, आपको तीसरे नंबर पर खेलते देखना हमेशा सुकून देने वाला होता था।
आप हर बार खेलते हुए शांत, साहस और टेस्ट क्रिकेट के प्रति गहरा प्रेम लेकर आए। आपकी मजबूत तकनीक, धैर्य और दबाव में संयम टीम के लिए एक मजबूत स्तंभ रहे हैं। 2018 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत कई उपलब्धियों में से एक है, जो आपके अविश्वसनीय लचीलेपन और मैच जिताऊ रनों के बिना संभव नहीं होती। शानदार करियर के लिए बधाई। अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं। अपनी दूसरी पारी का आनंद लें!"

चेतेश्वर पुजारा का धमाकेदार टेस्ट करियर

चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल 103 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 7195 रन बनाए। पुजारा के नाम कुल 19 शतक और 35 अर्ध शतक है।  इन्होंने आखिरी बार टेस्ट मैच साल 2023 में भारतीय टीम के लिए खेला था। 

 

ये भी पढ़ें - चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट कर किया संन्यास का ऐलान, जानें कैसा रहा करियर

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 24 August 2025 at 18:29 IST