अपडेटेड 24 August 2025 at 11:55 IST

Breaking: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट कर किया संन्यास का ऐलान, जानें कैसा रहा करियर

Cheteshwar Pujara Retirement: भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंटेरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 'टीम इंडिया की नई दीवार' कहे जाने वाले पुजारा ने रविवार, 24 अगस्त को इमोशनल पोस्ट का रिटायरमेंट की घोषणा की।

Follow : Google News Icon  
Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara | Image: AP

Cheteshwar Pujara Retirement: भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंटेरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 'टीम इंडिया की नई दीवार' कहे जाने वाले पुजारा ने रविवार, 24 अगस्त को इमोशनल पोस्ट कर रिटायरमेंट की घोषणा की। चेतेश्वर पुजारा ने इमोशनल पोस्ट के जरिए क्रिकेट के संन्यास लेने की जानकारी दी। सौराष्ट्र के खिलाड़ी ने लिखा, "भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर कदम रखते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना - इसका असली मतलब शब्दों में बयां करना नामुमकिन है।"

चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से लिया संन्यास

36 साल के चेतेश्वर पुजारा ने पोस्ट में आगे लिखा कि जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होना ही होता है, और अपार कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। 

पुजारा ने कब खेला था आखिरी टेस्ट?

चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट दो साल पहले 2023 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हार मिली थी और उसके बाद पुजारा को टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

चेतेश्वर पुजारा का करियर

साल 2010 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने कुल 103 टेस्ट खेले और 43.60 की शानदार औसत से 7195 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा के नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक है। दाएं हाथ के दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के लिए 5 ODI मुकाबला भी खेला। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, राशिद खान के इन पठानों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान!

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 August 2025 at 11:39 IST