अपडेटेड 23 December 2024 at 17:22 IST

AIFF के पूर्व सचिव ने अनैतिक आचरण को लेकर अध्यक्ष चौबे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के पूर्व सचिव शाजी प्रभाकरन ने अध्यक्ष कल्याण चौबे के खिलाफ अनैतिक आचरण को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

Follow :  
×

Share


AIFF के अध्यक्ष कल्याण चौबे | Image: AIFF

Football News: ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) में इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। AIFF के पूर्व सचिव शाजी प्रभाकरन ने अध्यक्ष कल्याण चौबे के खिलाफ अनैतिक आचरण के कारण हुएवित्तीय नुकसान को लेकर AIFF, एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) और फीफा (फुटबॉल की वैश्विक संचालन निकाय) की नैतिक समितियों में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

प्रभाकरण के आरोपों पर प्रतिक्रिया की जब ‘पीटीआई’ ने चौबे से संपर्क किया तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

चौबे के खिलाफ प्रभाकरण के आरोपों में हितों का टकराव, एआईएफएफ को वित्तीय और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना, एक राजनीतिक पदाधिकारी द्वारा रिश्वतखोरी का प्रयास, गलत सूचना, अपने राजनीतिक करियर को आगे बढ़ाने के लिए एआईएफएफ के मंचों का उपयोग और प्रशासनिक मामलों में हस्तक्षेप के साथ कर्मचारियों का विश्वास खोना शामिल है।

प्रभाकरण ने ‘पीटीआई वीडियो’ से तिरुवनंतपुरम में बातचीत की और कहा कि वो इस मुद्दे का तार्किक निष्कर्ष निकालने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न मंचों पर इन मुद्दों को उठाने के बाद आचरण समिति में औपचारिक शिकायत दर्ज करने के लिए मैंने एक साल से अधिक समय तक इंतजार किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह संस्था की जिम्मेदारी है कि वह मामले की जांच कर उन्हें बेदाग साबित करें। मैंने काफी इंतजार किया लेकिन इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इसलिए मैंने औपचारिक रूप से शिकायत करने के बारे में सोचा। मुझे उम्मीद है कि एएफसी और फीफा इस पर कार्रवाई करने के साथ मामले की जांच करेंगे।’’

ये भी पढ़ें- AUS v IND: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच ऑस्ट्रेलिया में हुआ कुछ ऐसा, हैरत में क्रिकेट की दुनिया

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 23 December 2024 at 17:22 IST