अपडेटेड 9 July 2024 at 14:51 IST

फुटबॉल दिग्गज मेस्सी का 17 साल पुराना फोटो अब क्यों हो रहा वायरल? बढ़ी खास है वजह

इन दिनों फुटबॉल के दो बड़े टूर्नामेंट EURO और कोपा अमेरिका खेले जा रहे हैं। इस बीच मेस्सी का एक पुराना फोटो वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


मेस्सी का 17 साल पुराना फोटो अब क्यों हो रहा वायरल? | Image: AP

Lionel Messi: जाने माने फोटोग्राफर जॉन मोनफोर्ट ने लगभग 17 साल पहले चैरिटी कैलेंडर के लिए एक नवजात बच्चे के साथ जब लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) की तस्वीरें लीं थी तब उन्हें पता था कि अर्जेंटीना (Argentina) का लंबे बालों वाला ये युवा फुटबॉल की दुनिया में बड़ा नाम बनेगा।

उन्होंने हालांकि ये कल्पना नहीं की होगी कि मेस्सी ने अपनी गोद में जिस नवजात को उठाया है वो कम उम्र में ही अपने कौशल से फुटबॉल की दुनिया को प्रभावित करेगा। 

मेस्सी की गोद में यामिन यमल (PC- AP)

क्यों वायरल हो रही तस्वीर?

पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रही इस तस्वीर में मेस्सी ने जिस बच्चे को गोद में लिया है, वो मौजूदा समय में सबसे तेजी से उभरता हुआ फुटबॉल खिलाड़ी लेमिन यमल (Lamine Yamal) है। महज 16 साल की उम्र में स्पेन के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले यमल की तुलना अभी से फुटबॉल के दिग्गजों से हो रही है। वो जर्मनी में चल रही यूरोपीय चैंपियनशिप यानि EURO में अब तक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

पिता ने शेयर किया था फोटो

यमल के पिता ने पिछले हफ्ते 2007 में ली गई इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था- 

दो महान खिलाड़ियों की शुरुआत।

फोटोग्राफर ने बताई फोटो की कहानी

एसोसिएटेड प्रेस और कुछ अन्य संस्थानों के लिए फ्रीलांस फोटोग्राफर के रूप में काम करने वाले 56 वर्षीय मोनफोर्ट ने कहा कि ये फोटो शूट 2007 में बार्सीलोना के कैम्प नोउ में फैंस के लॉकर रूम में हुआ था। उस समय यमल महज कुछ महीने के थे।

बार्सीलोना के खिलाड़ियों ने स्थानीय समाचार पत्र और यूनिसेफ के वार्षिक चैरिटी अभियान के हिस्से के रूप में एक कैलेंडर के लिए बच्चों और उनके परिवारों के साथ तस्वीरें खिंचवाई थी। मोनफोर्ट ने उस समय को याद करते हुए कहा कि ये आसान काम नहीं था, क्योंकि मेस्सी को पता नहीं था कि महज कुछ महीने के बच्चे यमल से कैसे संवाद करना है। उन्होंने कहा- 

मेस्सी काफी अंतर्मुखी व्यक्ति हैं, वो शर्मीले हैं।

बता दें कि मेस्सी की तरह यमल ने भी बार्सीलोना की युवा अकादमी से मुख्य टीम तक का सफर तय किया है। वो इतनी कम उम्र में भी EURO में स्पेन के सबसे अच्छे खिलाड़ी बन कर उभरे हैं। आपको बता दें कि स्पेन EURO 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचा है, जहां 10 जुलाई को उसका मुकाबला फ्रांस से होने वाला है। 

ये भी पढ़ें- VIDEO: टीम छोड़िए पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर की फील्डिंग देखिए, वाकई बेड़ा ही गर्क है…

 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 9 July 2024 at 14:51 IST