sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 7th 2024, 21:48 IST

VIDEO: टीम छोड़िए पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर की फील्डिंग देखिए, वाकई बेड़ा ही गर्क है...

पाकिस्तान एक बार फिर अपनी फील्डिंग को लेकर जमकर ट्रोल हो रहा है। इस बार खिलाड़ियों ने नहीं, बल्कि चीफ सिलेक्टर ने बेड़ा गर्क कराया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
Pakistan Trolling For Wahab Riaz Fielding
पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज ने फील्डिंग में कराई फजीहत | Image: X

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की फील्डिंग किसी से छिपी नहीं है। पाकिस्तान (Pakistan) का फील्डिंग (Fielding) में किस कदर हाथ टाइट है, ये जगजाहिर है। दुनिया की इधर की उधर हो जाएगी, लेकिन पाकिस्तान की फील्डिंग (Pakistan Fielding) ठीक नहीं होगी और ये हम सालों से देखते आ रहे हैं और इसका ताजा नमूना हालिया T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में देखने को मिला था। 

पाकिस्तान टीम ने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में फील्डिंग में अपनी जमकर फजीहत करवाई थी, लेकिन अब समझ आ रहा है कि पाकिस्तान की फील्डिंग आखिर इतनी गिरी हुई क्यों है। जिस टीम के चीफ सिलेक्टर की फील्डिंग ही घटिया हो, उस टीम का फील्डिंग में बेड़ा गर्क होना स्वाभाविक है। दरअसल हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर (Chief Selector) और पूर्व क्रिकेटर वहाब रियाज (Wahab Riaz) की, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक आसान सा कैच छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। 

भारत के खिलाफ मैच में छोड़ा कैच

दरअसल वहाब रियाज इस वक्त इंग्लैंड में हैं, जहां दुनिया भर के क्रिकेट लीजेंड्स के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) T20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के अलावा भारत और पाकिस्तान की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं और शनिवार को दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच भिड़ंत भी हुई। वहाब रियाज का ये वीडियो इसी मैच का है। दरअसल इसमें वहाब रियाज एक आसान सा कैच ड्रॉप करते नजर आ रह हैं। आप देख सकते हैं कि गेंद सीधा उनके हाथों में आई, लेकिन कैच छोड़ दिया। बेशक ये मैच पाकिस्तान ने जीत लिया, लेकिन वहाब रियाज की इस खराब फील्डिंग को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान की ट्रोलिंग हो रही है। लोग तंज कस रहे हैं कि जिस टीम का चीफ सिलेक्टर ऐसा है, उसकी टीम कैसी होगी। 

बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो मैदान पर गद्दे बिछाकर फील्डिंग करते नजर आ रहे थे। 

इस वीडियो के बाद लोगों ने पाकिस्तान का जमकर मजाक बनाया था। इसमें कोई शक नहीं है कि पूरी दुनिया में पाकिस्तान की फील्डिंग एक्सपोज हो चुकी है। पाकिस्तान टीम में फील्डिंग का मतलब बेड़ा गर्क है और कुछ नहीं। 

ये भी पढ़ें- खाने के पड़े लाले और स्टेडियम्स की मरम्मत में लगा पाकिस्तान, फिर भी पूरी नहीं होगी ये जिद्द

पब्लिश्ड July 7th 2024, 21:48 IST