अपडेटेड 5 October 2024 at 14:34 IST
जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में दिव्यांशी को दूसरा गोल्ड मेडल, भारत ने किया क्लीन स्वीप
भारतीय पिस्टल निशानेबाज दिव्यांशी ने पेरू के लीमा में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में दूसरा गोल्ड मेडल जीता है। भारत ने इस स्पर्धा में तीनों पदक जीतकर क्लीन स्वीप
Shooting News: भारतीय पिस्टल निशानेबाज दिव्यांशी ने पेरू के लीमा में आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में पहला स्थान हासिल करके अपना दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता। भारत ने इस स्पर्धा में तीनों पदक जीतकर क्लीन स्वीप किया।
भारत के युवा निशानेबाजों ने शुक्रवार को दो स्वर्ण सहित पांच और पदक अपनी झोली में डाले, जिससे उसके कुल पदकों की संख्या 21 हो गई है और वह तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। भारत ने अभी तक 13 स्वर्ण, दो रजत और छह कांस्य पदक जीते हैं।
नॉर्वे 10 पदक ( चार स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य) के साथ दूसरे जबकि चीन तीन स्वर्ण और एक रजत पदक लेकर तीसरे स्थान पर है।
दिव्यांशी ने 600 में से 564 अंक के साथ इस स्पर्धा में दबदबा बनाया और टीम की अपनी साथी परीशा गुप्ता को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 559 अंक हासिल कर रजत पदक जीता।
मानवी जैन ने 557 अंक बनाकर कांस्य पदक जीता जिससे भारत ने इस स्पर्धा में क्लीन स्वीप किया। यह इस प्रतियोगिता में भारत का पहला क्लीन स्वीप है। भारत की एक अन्य निशानेबाज शिखा चौधरी 554 अंक बनाकर चौथे स्थान पर रही।
इसी स्पर्धा के पुरुष वर्ग में सूरज शर्मा ने 571 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने पोलैंड के इवान राकिस्टस्की को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 568 के स्कोर के साथ रजत पदक हासिल किया।
चैंपियनशिप में पहले ही चार स्वर्ण पदक जीत चुके मुकेश नेलवल्ली ने भी 568 अंक बनाए लेकिन आखिर में उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
भारत के अन्य खिलाड़ियों में हरसिमर सिंह रत्था (565), राजवर्धन सिंह पाटिल (562), और प्रद्युम्न सिंह (562) क्रमशः सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर रहे।
महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मेल्विना जोएल ग्लैडसन ने किया। वह 617.5 के स्कोर के साथ 14वें स्थान पर रहीं।
प्राची गायकवाड़ (616.7), ख़ुशी (615.1), आध्या अग्रवाल (614.2), और अनुष्का थोकुर (611.9) क्रमशः 19वें, 26वें, 27वें और 35वें स्थान पर रहीं।
टीम प्रतियोगिता में भारत ने मेल्विना, प्राची और अनुष्का के 1846.1 के संयुक्त स्कोर के साथ छठा स्थान हासिल किया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 5 October 2024 at 14:34 IST