अपडेटेड 3 September 2024 at 15:34 IST

विनेश फौगाट की फिल्मों में होगी एंट्री? मिला बड़ा ऑफर! मना भी नहीं कर पाएंगी

भारतीय पहलवान विनेश फौगाट (Vinesh Phogat) के राजनीति में जाने की चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन इस बीच अब विनेश के फिल्मों में जाने की बातें होने लगी हैं।

Follow :  
×

Share


विनेश फोगाट की फिल्मों में एंट्री को लेकर चर्चा | Image: Olympics/X

Vinesh Phogat: 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य करार दिए जाने के बाद से विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) लगातार सुर्खियों में हैं। भारतीय पहलवान (Indian Wrestler) विनेश को ओलंपिक (Olympics) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) तो नहीं मिल पाया, लेकिन देशवासी इसके बावजूद उन्हें बेशुमार प्यार दे रहे हैं। अब उनको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें बॉलीवुड से ऑफर आया है। 

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पेरिस से खाली हाथ वापस लौटीं थीं, लेकिन भारत (India) पहुंचने पर उनका एक मेडल विजेता की तरह भव्य स्वागत किया गया। बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) जैसे पहलवान उनका स्वागत करने पहुंचे। विनेश (Vinesh) ने दिल्ली एयरपोर्ट से चरखी दादरी के बलाली गांव में अपने घर तक विक्ट्री परेड निकाली और इस दौरान उनके समर्थन के लिए सड़कों पर लोगों का हुजूम दिखा। खैर विनेश (Vinesh) अब अपनी पेशेवर जिंदगी के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरने लगी हैं। 

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में 100 ग्राम वजन के बाद डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश इतना निराश हो गईं थीं कि उन्होंने कुश्ती (Wrestling) से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद से उनके राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हैं। विनेश (Vinesh) को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। राजनीतिक गलियारों में विनेश के हरियाणा विधानसभा चुनाव में लड़ने की चर्चा हो रही है, लेकिन इस बीच एक ट्विस्ट आया है। राजनीति के बीच अब विनेश के बॉलीवुड में जाने की सुगबुगाहट है। ऐसा वाक्या हुआ है, जिसके बाद लगता है कि कहीं विनेश फोगाट की फिल्मों में एंट्री न हो जाए। 

विनेश को आया फिल्म का ऑफर?   

दरअसल सोशल मीडिया कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के साथ वीडियो कॉल पर बात करते दिख रहे हैं। आमिर खान ने हाल ही में पहलवान विनेश फोगाट को वीडियो कॉल किया था। तभी से दंगल 2 के लिए आमिर और विनेश के एक साथ आने को लेकर काफी चर्चा हो रही है। अगर विनेश को वाकई फिल्म का ऑफर आया है तो वो मना भी नहीं कर पाएंगी, क्योंकि आमिर खान ने फोगाट परिवार और महिला कुश्ती को लेकर दंगल मूवी बनाई थी। 

विनेश के जीवन पर हो सकती है आधारित

बता दें कि दंगल फिल्म में फोगाट परिवार और भारत में महिला कुश्ती पर प्रकाश डाला गया था। वहीं अब फैंस दंगल 2 को लेकर उत्साहित हैं। हो सकता है कि दंगल 2 कुश्ती में नई चुनौतियों और कहानियों पर आधारित हो। शायद ये विनेश की वास्तविक जीवन के सफर से भी प्रेरित हो।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेटर की पत्नी का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया दुख; कहा- वो कुछ सालों से…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 September 2024 at 17:28 IST