अपडेटेड 10 January 2025 at 21:58 IST

धनश्री संग तलाक की अफवाहों के बीच श्रेयस अय्यर के साथ नजर आए युजवेंद्र चहल, कहां हुए स्पॉट?

एक तरफ युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरें सामने आ रही हैं और दूसरी ओर वे अपने साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ बिग बॉस के सेट पर स्पॉट हुए हैं।

Follow :  
×

Share


yuzvendra chahal spotted with shreyas iyer at Big Boss among divorce rumors with dhanashree | Image: Instagram and X

Chahal and Dhanashree Divorce: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। वजह है वाइफ धनश्री के साथ तलाक की अफवाहें। अफवाहें कुछ हद तक सच्चाई का रूप लेती दिख रही हैं। चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है।

इसी के साथ चहल ने धनश्री के साथ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया से डिलीट कर दी हैं। हालांकि धनश्री ने अभी तक ये काम नहीं किया है। एक तरफ युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरें सामने आ रही हैं और दूसरी ओर वे अपने साथी खिलाड़ी के साथ बिग बॉस के सेट पर स्पॉट हुए हैं। कौन है उनका ये साथी खिलाड़ी जिसके साथ वे बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं।

किसके साथ स्पॉट हुए चहल?

आपको बता दें कि चहल टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ बिग बॉस के घर में जाने वाले हैं। चहल और श्रेयस के साथ शशांक सिंह भी बिग बॉस 18 के सेट पर स्पॉट हुए हैं। टेली चक्कर की रिपोर्ट की मानें तो क्रिकेटर वीकेंड का वॉर एपिसोड में नजर आएंगे। चाहल शो में क्यों आ रहे हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि चाहल अपने डिवोर्स रूमर्स के बारे में क्या बात करते हैं?

बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं चहल

बीते दिनों इस अफवाह को और हवा तब मिली जब ये देखा गया कि धनश्री और चहल ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके अलावा चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उन सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है जिसमें उनके साथ धनश्री थीं। हालांकि कोरियोग्राफर धानश्री ने अभी भी कुछ फोटोज रखी हुई हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्रिकेटर अपकमिंग आईपीएल सीजन को हाईप करने के लिए आ रहे हैं या फिर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा करने।

आईपीएल में एक टीम की ओर से खेलेंगे चहल और अय्यर

युजवेंद्र चहल इन दिनों क्रिकेट के मैदान से भी दूर हैं। उन्होंने बीते एक महीने से कोई घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है। आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। इसी फ्रेंचाइजी के लिए श्रेयस अय्यर भी खेलेंगे। पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन के दौरान अय्यर पर 26.75 करोड़ की बोली लगाई थी और चहल को 18 करोड़ में खरीदा था। 

ये भी पढ़ें- 'कभी-कभी आप जितना भी अभ्यास...' बिना सुने विराट कोहली का दर्द भांप गए प्रेमानंद महाराज, दिया दिल जीतने वाला जवाब


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 January 2025 at 21:58 IST