अपडेटेड 20 August 2025 at 23:37 IST
‘फीलिंग्स बहुत हैं, लेकिन…’; एक्स-वाइफ धनश्री के बयान के बाद चहल ने किया पहला पोस्ट
Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक पांच महीने बाद फिर से सोशल मीडिया पर कंट्रोवर्सी में छाया हुआ है। धनश्री के हालिया बयान के बाद अब चहल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है।
Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा ने तलाक को लेकर पहली बार बात की है जो सुर्खियों में बना हुआ है। धनश्री ने एक पॉडकास्ट में काफी कुछ कहा है जिसके बाद चहल का हालिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक पांच महीने बाद फिर से सोशल मीडिया पर कंट्रोवर्सी में छाया हुआ है। पहले चहल ने अपने सेपरेशन को लेकर बात की थी जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा। उसी तरह, अब एक्ट्रेस-कोरियोग्राफर धनश्री ने अपने दिल का हाल बयां किया है।
धनश्री वर्मा के इंटरव्यू के बाद चहल का पोस्ट
धनश्री वर्मा ने अपने पॉडकास्ट में खुलासा किया था कि कैसे वो मेंटली प्रीपेयर होकर तलाक के लिए घर से निकली थीं लेकिन जब कोर्ट में फैसला सुनाया जा रहा था तो वो अपने आंसू नहीं रोक पाईं। वो चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगी थीं। साथ ही, उन्होंने चहल के “Be Your Own Sugar Daddy" टी-शर्ट स्टंट पर भी करारा जवाब दिया और कहा कि वो ये मैसज व्हाट्सऐप कर देते, ऐसे टी-शर्ट पहनने की क्या जरूरत थी।
जबसे धनश्री ने इस इंटरव्यू में अपना पक्ष रखा है, तबसे ही सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस से काफी सपोर्ट मिल रहा है। इस बीच, युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट किया है जिसे धनश्री के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। इस पोस्ट में वो पहाड़ों के बीच चिल करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनके कैप्शन ने लोगों का ध्यान खींच लिया जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘लाखों फीलिंग्स हैं लेकिन शब्द जीरो’।
चहल के टी-शर्ट स्टंट पर हैरान हुईं धनश्री वर्मा
चहल ने तलाक वाले दिन कोर्ट में “Be Your Own Sugar Daddy" टी-शर्ट पहन रखी थी जिसे लेकर खूब बवाल हुआ। बाद में उन्होंने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि वो धनश्री को एक मैसेज देना चाहते थे। इसपर एक्ट्रेस ने कहा- ‘अरे भाई, व्हाट्सऐप कर देता, टी-शर्ट क्यों पहना। चीजों को मैच्योरिटी से डील करना चाहिए’।
धनश्री वर्मा ने कहा कि चहल पहले ही कोर्ट से निकल गए थे, वो बाद में बैक गेट से बाहर आईं। वो काफी इमोशनल हो रही थीं। हालांकि, जैसे ही उन्होंने अपना फोन देखा तो उन्हें चहल की टी-शर्ट के बारे में पता चला। वो हैरान रह गईं और पूछने लगीं कि ‘सच में इसने ऐसा किया है’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 August 2025 at 23:37 IST