अपडेटेड 1 August 2025 at 09:00 IST
'सुसाइड करना चाहता था, मुझे नींद नहीं आती थी...', युजवेंद्र चहल ने पहली बार तोड़ी धनश्री वर्मा से तलाक पर चुप्पी, सब कुछ बताया
युजवेंद्र चहल ने पहली बार अपने और धनश्री वर्मा के तलाक पर खुलकर बात की है। उन्होंने अपने संघर्षों, सार्वजनिक जीवन और मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों पर भी बात की है।
Yuzi Chahal On Divorce : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी। चहल ने धनश्री वर्मा की ऑनलाइन डांस क्लास में दाखिला लिया और यहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई। महज तीन महीने की डेटिंग के बाद, इस जोड़े ने 8 अगस्त, 2020 को सगाई कर ली और 22 दिसंबर 2020 को गुड़गांव में एक निजी समारोह में शादी रचाई। इस साल मार्च में दोनों का तलाक हो गया है। अब चहल ने पहली बार अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है।
युजवेंद्र चहल ने अपनी निजी जिंदगी में आए तूफान पर पहली बार खुलकर बात की है। धनश्री वर्मा से तलाक और उन पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों ने चहल को मानसिक रूप से तोड़ दिया था। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि इन अफवाहों और आरोपों के कारण वे गहरे डिप्रेशन में चले गए थे और उनके मन में आत्महत्या करने का विचार आता था। उन्होंने अपनी शादी, तलाक की अफवाहों, अपने अफेयर और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात की है।
'सुसाइड करना चाहता था'
चहल और धनश्री का तलाक मार्च 2025 में मुंबई के बांद्रा हाईकोर्ट में हुआ था। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी थी। चहल ने बताया कि तलाक की अफवाहें और धोखाधड़ी के आरोप जब इस साल की शुरुआत में सामने आए, तो उनका मानसिक स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा,
"मैं अपनी जिंदगी से थक गया था। मैं 40-45 दिनों तक रातों को सो नहीं पाता था, सिर्फ 2 घंटे की नींद लेता था। मैं घंटों रोता था और मेरे मन में सुसाइड करने के विचार आते थे।"
युजवेंद्र चहल ने यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट में ये खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब उनपर धोखाधड़ी के आरोप लगे, तो तलाक की अफवाहें तेज हो गई थीं। इसके बाद वो मानसिक तनाव से गुजरे।
धोखाधड़ी के आरोपों का असर
चहल ने बताया कि धोखाधड़ी के आरोपों ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया। इन आरोपों ने उनके करियर और निजी जिंदगी दोनों पर गहरा असर डाला। उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया, मेरा जैसे आदमी मिलना भी मुश्किल है। इस सबकी वजह से मैं क्रिकेट पर ध्यान नहीं दे पा रहा और खेल से ब्रेक लेने की जरूरत महसूस हुई।
'बस 2 घंटे सोता था'
चहल ने बताया कि मेरे मन में आत्महत्या करने के ख्याल आने लगे थे, मैं डिप्रेशन में चला गया था। मुझे नींद नहीं आती थी, मैं रोता था और बस 2 घंटे सोता था। ये सब 40-45 दिनों चलता रहा। मैंने अपने दोस्त के साथ इन सब चीजों को शेयर किया था।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 1 August 2025 at 08:39 IST